संसार क्षेत्र में संबंध निभाना, हर किसी के वश की बात नहीं। रो – रोकर जो काटें जीवन को, ढंग जीने का उनको ज्ञात नहीं।। संसार समर है तुम योद्धा हो, किरदार निभाना भूल गए। अमृत चखने तुम आए थे, यहां नींद नशे में टूल रहे।। अपनों को अपना कह न सके, कभी कष्ट निवारक […]
संसार समर है तुम योद्धा हो
