इंदौर में 5 ईसाई सनातन धर्म में लौटे : रोनाल्डो बने राहुल तो रोजी बनी बुलबुल

IMG-20240720-WA0074

मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 ईसाई सदस्यों के परिवार ने धर्म में वापसी की । रोनाल्डो, राहुल तो रोजी, बलबुल बन गई। ईसाई मत के 5 लोगों ने घर वापसी की और हिंदू धर्म अपना लिया।
इनकी इंदौर के खजराना मंदिर में 25.07.2024 को धर्म में वापसी हुई, जहां शुद्धि यज्ञ से यह कार्य संपन्न किया गया ।

धर्म में वापसी के साथ इनका नाम भी परिवर्तित हुआ। रोनाल्डो ईसाई अब राहुल, रोजी अब बुलबुल, मैरी अब ऊषा, रुही अब रितु, एंजल अब आर्यन कहलाएंगे।
रोनाल्डो से बने राहुल ने कहा कि वे पहले से ही श्रीराम के भक्त हैं।

(वर्तमान में शुद्धि ही आपकी आने वाली पुश्तों की रक्षा करने में सक्षम हैं। याद रखें आपके धार्मिक अधिकार तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक आप बहुसंख्यक हैं। इसलिए अपने भविष्य की रक्षा के लिए शुद्धि कार्य को तन, मन, धन से सहयोग कीजिए। )
#shuddhi_andolan #bhartiya_hindu_shuddhi_sabha #swami_dayanand #swami_shraddhanand

Comment: