!! ओ३म् !!

“राम” शब्द में दो अर्थ व्यंजित हैं। सुखद होना और ठहर जाना जैसे अपने मार्ग से भटका हुआ कोई क्लांत पथिक किसी सुरम्य स्थान को देखकर ठहर जाता है। हमने सुखद ठहराव का अर्थ देने वाले जितने भी शब्द गढ़े, सभी में “राम” अंतर्निहित है, यथा आराम, विराम, विश्राम, अभिराम, उपराम, ग्राम
जो रमने के लिए विवश कर दे, वह “राम”

जीवन की आपाधापी में पड़ा अशांत मन, जिस आनंददायक गंतव्य की सतत तलाश में है, वह गंतव्य है “राम”

भारतीय मन हर स्थिति में “राम”को साक्षी बनाने का आदी है।

दुःख में
“हे राम”

पीड़ा में
“अरे राम”

लज्जा में
“हाय राम”

अशुभ में
“अरे राम राम”

अभिवादन में
“राम राम”

शपथ में
“राम दुहाई”

अज्ञानता में
“राम जाने”

अनिश्चितता में
“राम भरोसे”

अचूकता के लिए “रामबाण”

मृत्यु के लिए
“रामनाम सत्य”

सुशासन के लिए “रामराज्य”

जैसी अभिव्यक्तियां पग-पग पर “राम” को साथ खड़ा करतीं हैं। “राम” भी इतने सरल हैं कि हर जगह खड़े हो जाते हैं।
हर भारतीय उन पर अपना अधिकार मानता है।
जिसका कोई नहीं उसके लिए “राम” हैं- “निर्बल के बल राम”।
असंख्य बार देखी, सुनी, पढ़ी जा चुकी “रामकथा”का आकर्षण कभी नहीं खोता।
साभार – भवानी सिंह जी ( भू निरीक्षक)

Comment: