किसीने पूछा कि ख्वाब क्या है??…

images (72)

किसीने पूछा कि ख्वाब क्या है??…
बस वही जो रातों को सोने ना दे…!

किसी ने पूछा कि आराम क्या है??…
बस वही जो माँ के आंचल में सोने से मिले…!

किसी ने पूछा कि सुकून क्या है??…
बस वही जो नन्हे से बच्चे की आँखों में दिखे…!

किसी ने पूछा कि ख्वाइशें क्या है??…
बस वही जो कभी पूरी ना हो…!

किसी ने पूछा कि जरूरतें क्या है??..
बस वही जो शाम होने पर भी घर लौटने ना दे…!

किसी ने पूछा कि दर्द क्या है??…
बस वही जो उम्मीद टूटने पर हो…!

किसी ने पूछा कि महफ़िल क्या है??..
बस वही जो दोस्तों के साथ चाय की टपरी पर चले…!

किसी ने पूछा कि यादें क्या है??..
बस वही जो याद आये तो मुस्कान ला दे..!

किसी ने पूछा कि ज़माने में मुफ़्त क्या है??..
बस वही जो माँ-बाप के आंगन में मिले…!

किसी ने पूछा कि आईना क्या है??…
बस वही जो सच से मिलाए…!

किसी ने पूछा कि आँसू क्या है??…
बस दिल की ज़ुबान और कुछ नहीं…!

किसी ने पूछा कि जिंदगी क्या है??…
बस वही जो दिल से जी जाए….
बस वही जो जाने के बाद भी याद की जाए…!!

💐!!वन्दन अभिनन्दन सुप्रभात !! 💐

Comment: