सामूहिक विवाह में 25 जोड़े बंधे दांपत्य सूत्र में

सामूहिक विवाह सोमवार को कार्यक्रम में 25 जोड़े एक दूसरे के हो गए। कार्यक्रम का आयोजन सुपरटेक द्वारा सुपरनोवा की साइट पर किया गया। शाम चार बजे से देर रात तक वैवाहिक कार्यक्रम चला। सामूहिक विवाह में ऐसे वर वधू और उनके परिजन आमंत्रित किए गए थे, जो विवाह का खर्च उठाने में अक्षम थे। इन 25 शादियों में से 15 जोड़े कंपनी से ही जुड़े थे, जबकि दस जोड़े एक एनजीओ के माध्यम से आए थे। इस मौके पर सुपरटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता अरोरा ने कहा कि कंपनी इस सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर खुश है। इस कार्यक्रम को वार्षिक रूप देने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन आरके अरोरा, निदेशक मोहित अरोरा सहित काफी लोगों मौजूद रहे।

Comment: