गृहक्लेश के चलते खुद को गोली मारी, मौत
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी से कलह के चलते खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमंचा बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व्यक्ति की मौत से गांव में गम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी रणजीत (40) पुत्र जयपाल सिंह गांव में रहकर खेती करता था। रविवार रात उसका पत्नी शैलेश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद रणजीत घर से तमंचा लेकर ट्यूबवेल पर चला गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। देर रात परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो रणजीत ट्यूबवेल पर मृत अवस्था में पड़ा था। रणजीत के हाथ में 315 बोर का तमंचा था और उसकी कनपटी में गोली लगी हुई थी। रणजीत की मौत का समाचार सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तमंचे को कब्जे में कर लिया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके चलते ही उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार रणजीत चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके तीन बच्चे हैं। रणजीत की मौत से गांव में गम का माहौल है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।