निकाय चुनाव:112 नामांकन पत्र दाखिल
गाजियाबाद : स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तीसरे दिन भी नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शनिवार को कुल 112 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें एक महापौर व एक लोनी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया गया, जबकि 110 नामांकन पार्षद व सभासद पदों के लिए भरे गए। डासना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। सेक्टर 23 संजय नगर स्थित रामकिशन इंस्टीट्यूट में गाजियाबाद नगर निगम के महापौर पद के लिए मनजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया। यहां कुल 80 वार्डो के लिए कुल 45 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। डासना नगर पंचायत पद पर सभासद पद पर कुल 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं, लोनी नगर पंचायत पद पर शेर सिंह प्रधान ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां से सभासद पर कुल 55 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया। अवकाश के बाद भी शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। हालांकि ज्यादातर नामांकन केंद्र सूने दिखाई दिए। गाजियाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक नागर ने हमारे संवाददाता को बताया कि पार्टी के वफादार सिपाही की तरह वह पार्टी के लिए कार्यकरेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्देश उनके लिए सर्वाेपरि है जिसका वह हर हाल में पालन करेंगे और करायेंगे।