होमगार्ड घोटाले की हकीकत परखना भूले अफसर

एक जिले में होमगार्ड तैनाती घोटाले के खुलासे के बाद अधिकारी आगरा में तैनाती की हकीकत परखना ही भूल गए। शासन ने अन्य जिलों में भी घोटाले की आशंका जताते हुए जांच के निर्देश दिए थे, परंतु इसकी जांच आख्या अब तक शासन को नहीं भेजी गई है। होमगार्ड की तैनाती में गड़बड़ी का यह खेल बाराबंकी जिले में सामने आया है। यहां बड़े पैमाने पर होमगाड्र्स की ड्यूटियां लगाई जाती रहीं।

Comment:

Latest Posts