नवंबर में 13 स्मार्टफोन हुए सस्ते

यहा पर ऐसे पॉपुलर स्मार्टफोन की फेहरिस्त है, जिनकी कीमतों में नवंबर के दौरान 500 रुपये लेकर 5,000 रुपये तक की कमी देखी गई है। भारत में हैंडसेट बाजार में एक रोचक चलन गवाह रहा है, जहा लाच के सिर्फ एक या दो महीने के भीतर, हैंडसेटों की कीमतों में कम से कम 500 रुपये का कमी आई। हम ऐसे ही स्मार्टफोनों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमतों में नवंबर के महीने में कमी देखी गई है।

सैमसंग ओमनिया एम

पुरानी कीमत: 15,900 रुपये

नई कीमत: 12,000 रुपये

सैमसंग ओमनिया एम कम कीमत वाले नोकिया लूमिया 610 का सीधा प्रतिस्पर्धी है। यह 1 गीगाह‌र्ट्ज के प्रोसेसर, 384 एमबी की रैम और 480 X 800 पिक्सल की रेजोल्यूशन के साथ बड़ी 4 इंची एमोल्ड डिसप्ले के साथ आता है। ओमनिया एम वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरे के साथ सही मायनों में पूर्ण 3जी डिवाइस है।

फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जिसमें कम रोशनी में फोटोग्राफी करने के लिए एलईडी फ्लैश है। ओमनिया एम हालाकि 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से वीजीए रेजोल्यूशन में विडियो रिकार्ड कर सकता है। शानदार बैकअप और रनटाइम के लिए, ओमनिया एम में 1500 एममएचए की बड़ी बैटरी है।

ओमनिया एम इंटरनेट पर कम्युनिकेशन के लिए पहले से ही लोड सैमसंग की चैट और मैसेज सर्विस चैट ऑन के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 एन7100

पुरानी कीमत: 37,900 रुपये

नई कीमत: 36,900 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी नोट में 5.5 इंची सुपर एमोल्ड डिसप्ले है और क्वाड-कोर मोबाइल प्रोसेसर इसके अंदर मौजूद है। बाई डिफाल्ट, यह स्मार्टफोन-टैबलेट हाइब्रिड एंड्रॉयड 4.1 जैली बीन पर चलता है।

गैलेक्सी नोट 2 में पीछे की ओर ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह कैमरा आसानी से 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से आसानी से 1080पी एचडी विडियो की रिकार्डिंग करने में सक्षम है और इसी वीडियो को डिवाइस अपने आप एडिट भी कर सकता है। आगे की ओर, गैलेक्सी नोट 2 में विडियो कॉलिंग के लिए 1.9 मेगापिक्सल का कैमरा है।

सैमसंग ए-जीपीएस और ग्लोनास सपोर्ट को जीपीएस के साथ गैलेक्सी नोट 2 पेश कर रहा है। वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प जिनमें शामिल हैं ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई डायरेक्ट सपोर्ट के साथ डुअल-बैंड वाईफाई, वाईफाई हॉस्पाट, डीएलएनए सपोर्ट, आरडीएस के साथ स्टीरियो एफएम, एक्सलरोमीटर, गाइरोस्कोपिक सेंसर, प्रोक्सीमिटी सेंसर, कम्पास और बैरोमीटर।

गैलेक्सी नोट 2 विशालकाय 3100 एमएचए की बैटरी के साथ आता है और यह मारबल सफेद और टाइटेनियम ग्रे रगों में उपलब्ध है।

नोकिया 808 प्योरव्यू

पुरानी कीमत: 31,500 रुपये

नई कीमत: 25,000 रुपये

नोकिया के प्रसिद्ध प्योरव्यू 808 , जिसमें भारीभरकम 41 मेगापिक्सल का कैमरा है और भारत में जून के महीने में 32,000 रुपये की कीमत पर लाच हुआ था, इसमें सिंगल-कोर 1.3 गीगाह‌र्ट्ज का मोबाइल प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है।

नोकिया 808 के 41 मेगापिक्सल के कैमरे में प्योरव्यू नाम की तकनीक को शामिल किया गया है जो कि संयुक्त रूप से नोकिया और कार्ल जीस ने विकसित की है। 2.8 अपर्चर के साथ, 41 मेगापिक्सल का कैमरा एक्सनोन फ्लैश के साथ आता है और 16:9 के फार्मेट में 7728 X 5354 रेजोल्यूशन इमेज का वादा करता है।

प्योरव्यू प्रो इमेजिंग टेक्नोलॉजी क्रिस्टल क्लीयर और शोरगुल रहित 5 मेगापिक्सल की इमेज के लिए ओवर-सैम्पलिंग तकनीक का इस्तेमाल करती है। नोकिया 808 की फोटो लेने की क्षमता इसकी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) से आगे बढ़ती है जो कि विशेष ऐल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है जो कि विभिन्न प्रकार के सात पिक्सलों को एक शानदार पिक्सल में समेट देता है।

नोकिया 808 प्योरव्यू का कैमरा क्वालिटी के साथ समझौता किए हुए बिना 4एक्स डिजिटल जूम तक भी सपोर्ट करता है। यह 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 3 X जूम तक फुल 1080पी एचडी वीडियो को लेने की सुविधा देता है जबकि 720पी एचडी रेजोल्यूशन के लिए, यह 6 X जूम तक जा सकता है। नोकिया ने इसमें 1400 एमएएच की बैटरी दी है जो कि ऐज पर 11 घटे और 3जी नेटव‌र्क्स पर 6.5 घटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है।

सोनी एक्सपेरिया एस

पुरानी कीमत: 28,200 रुपये

नई कीमत: 25,990 रुपये

सोनी एक्सपेरिया एस स्वतंत्र सोनी लोगो के साथ आने वाला पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और सोनी एरिक्सन एक्सपेरिया प्ले के बाद दूसरा अधिकारिक सर्टिफाइड प्लेस्टेशन डिवाइस है। एक्सपेरिया एस सोनी प्लेस्टेशन स्टोर को एक्सेस कर सकता है और सभी गेमिंग व मल्टीमीडिया सामग्री को भी, जो कि इस पर उपलब्ध हो।

एक्सपेरिया एस तेज परफॉमर्ेंस के लिए 1 जीबी की रैम के साथ 1.5 गीगाह‌र्ट्ज डुअल कोर स्नैपड्रेगन एमएसएम 8206 प्रोसेसर से संचालित है। इसका 4.3 इंची एचडी डिसप्ले 1280 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा फुल एचडी विडियो को रिकार्ड करने में सक्षम है जो कि सोनी की एक्समोर सेंसर तकनीक का इस्तेमाल करता है जो कि कम रोशनी में क्वालिटी वाली इमेज लेने मे सहायता करती है। सोनी एक्सपेरिया एस में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और एनएफसी क्षमताएं हैं।

सोनी एक्सपेरिया सोला

पुरानी कीमत: 19,500 रुपये

नई कीमत: 17,990 रुपये

एक्सपेरिया सोला सोनी का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमें फ्लोटिंग टच डिसप्ले है। फ्लोटिंग डिसप्ले तकनीक यूजर को डिसप्ले पर वास्तविक टच के बिना डिवाइस पर बेव पेज को स्क्रॉल करने की सुविधा देती है। यूजर्स साधारण रूप से डिसप्ले के नजदीक फिराता है और डिवाइस इस हरकत को पहचान लेता है और उसे एक्शन में बदल देता है।

सोनी एक्सपेरिया सोला में डुअल कोर 1 गीगाह‌र्ट्ज का प्रोसेसर है और सोनी के ब्राविया इंजन टेक्नोलॉजी के द्वारा संचालित 480 X 854 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ 3.7 इंची डिसप्ले है। एक्सपेरिया डिवाइस में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और एनएफसी कनेक्टिविटी विकल्प है और यह डीएलएनए सर्टिफाइड भी है। स्मार्टफोन में पीछे की ओर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि 720पी की वीडियो रिकार्डिंग क्षमताएं है लेकिन इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है इसलिए डिवाइस पर वीडियो कॉलिंग संभव नहीं है। इसको भारत में मई के महीने में 22,999 रुपये की कीमत पर लाच किया गया था।

सोनी एक्सपेरिया एल

पुरानी कीमत: 18,100 रुपये

नई कीमत: 16,490 रुपये

एक्सपेरिया एल सोनी का पहला आईसीएस आधारित स्मार्टफोन है। सोनी प्ले स्टेशन से सुसज्जित, यह डिवाइस शानदार गेमिंग और इंटरटेनमेंट की पेशकश करता है। फोन 4 इंची एफडब्ल्यूवीजीए टीएफटी कैपेसिटिव टचस्क्रीन डिसप्ले 854 X 480 पिक्सल रेजोल्यूशन और स्क्रेच फ्री सतह के साथ आता है।

सोनी एक्सपेरिया एल में 1 गीगाह‌र्ट्ज का स्कॉर्पियन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 512 एमबी की रैम के साथ है। इसमें 1 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, और 30 फ्रे म प्रति सेकंड की दर से 720 एचडी विडियो को रिकार्ड करने में सक्षम है। इसमें विडियो काफ्रेंसिंग के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।

फोन में 3जी, ब्लूटूथ और वाईफाई हॉटस्पाट के साथ वाईफाई कनेक्टिविटी, माइक्रो यूएसबी वी2.0, नेटिव यूएसबी टेदरिंग, जीपीएस आदि हैं।

सोनी एक्सपेरिया ईयोन

पुरानी कीमत: 32,490 रुपये

नई कीमत: 29,990 रुपये

सोनी मोबाइल ने इस साल के अगस्त में भारत में एक्सपेरिया ईयोन स्मार्टफोन को 36,999 रुपये की कीमत पर लाच किया था। यह 10.6 मिमी चौड़ा एक्सपेरिया ईयोन बड़ी 4.6 इंची टचस्क्रीन 1280 X 720 पिक्सल नेटिव रेजोल्यूशन के साथ आने वाला ताकतवर डिवाइस है। इस टचस्क्रीन में स्क्रेच फ्री रियलिटी डिसप्ले और इसके ग्लास पर टूटने से बचाने वाली परत है। इसके अंदर, एक्सपेरिया ईयोन में डुअल कोर 1.5 गीगाह‌र्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एस4 एमएसएम8260 मोबाइल प्रोसेसर 1 जीबी की मेमोरी के साथ है। यह प्रोसेसर एड्रीनो 220 ग्राफिक्स के साथ युग्मित है जो कि अधिकाश मोबाइल गेमों को चलाने के लिए काफी अच्छा है। यह स्मार्टफोन प्लेस्टेशन सर्टिफाइड है और ऑन स्क्रीन कंट्रोल बटनों के साथ पारंपरिक गेमों को चला सकता है।

पीछे की ओर एक्सपेरिया ईयोन में 12.1 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि हाई क्वालिटी की इमेज और 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से 1080पी का एचडी वीडियो रिकार्ड कर सकता है। आगे की ओर, इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि 720पी के वीडियो को रिकार्ड करने में सक्षम है।

16 जीबी के ऑनबोर्ड स्टोरेज से पैक, स्मार्टफोन 32 जीबी तक की मेमोरी कार्ड के सपोर्ट के साथ मेमोरी कार्ड स्लॉट की पेशकश करता है। इसके अलावा, फोन में नियर फील्ड कम्युनिकेशन सपोर्ट फीचर भी है और सोनी स्मार्टटैग्स के साथ संगत है।

सोनी एक्सपेरिया मायरो

पुरानी कीमत: 14,500 रुपये

नई कीमत: 12,990 रुपये

सोनी एक्सपेरिया मायरो 3.5 इंची डिसप्ले, 800 एमएच क्वालकॉम एमएसएम7225ए प्रोसेसर, 512 एमबी की रैम और 3जीबी की आतरिक मोमोरी के साथ आता है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन एंड्रॉयड 4.0 आईस क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है। इसके साथ इसमें 5 मेगापिक्सल का पीछे की ओर कैमरा है जो कि 30 फ्रेम प्रति सेकंड की दर से वीजीए रेजोल्यूशन वीडियो को रिकार्ड करने में सक्षम है। इसके साथ ही मिरो में वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।

सोनी एक्सपेरिया एसएल

पुरानी कीमत: 30,700 रुपये

नई कीमत: 27,990 रुपये

सोनी एक्सपेरिया एसएल 4.3 इंची एचडी स्क्रीन के साथ आता है और 1.7 गीगाह‌र्ट्ज के क्वालकॉम एमएसएम 8260 डुअल कोर प्रोसेसर पर चलता है, और इसमें एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। सोनी ने फोन में वॉकमैन एप्लीकेशन को रखा है जो कि सुधरी हुई म्युजिक क्षमताएं देती है जैसे कि मैनुअल इक्युलाइजर और साराउंडिग साउंड इफेक्ट। और इसमें पीछे की ओर 12.1 मेगापिक्सल का

कैमरा भी है इसके अलावा फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। यह पीएसपी सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है जो कि सुनिश्चित करता है कि आप वर्चुअल कीज के सहारे प्लेस्टेशन गेम खेल सकते हैं।

एचटीसी वन एक्स

पुरानी कीमत: 35,000 रुपये

नई कीमत: 32,000 रुपये

एचटीसी वन एक्स बेशक खूबसूरत और आकर्षक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। एचटीसी वन एक्स एटीएंडटी का डिस्प्ले 4.7 इंच 720पी एचडी गोरिल्ला ग्लास है। इसमें 1.5 गीगा हर्ट्ज का क्वालकोम स्नैपड्रैगन एस4 ड्यूल-कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी है। एचटीसी वन एक्स में स्क्री पर तीन कैपेसिटिव टच बटन दिए गए हैं जिसमें बैक, होम और एक रिसेंटली ओपेन्ड एप्स को दिखाने वाला बटन है। एंड्रॉयड आईसीएस की बदौलत आपक रिसेंट एप्स सेक्शन से एप्स को काफी तेजी से एक्सेस कर सकते हैं या इन्हें रिमूव करने के लिए स्वाइप कर सकते हैं।

एचटीसी डिजायर वी

पुरानी कीमत: 17,000 रुपये

नई कीमत: 16,200 रुपये

एचटीसी डिजायर वी कंपनी का पहला 2 सिम कार्ड स्लॉट्स वाला फोन है। मिड-रेंज का यह फोन एंड्रायड पर चलता है। इसमें 4 इंच का डिस्प्ले है। 5 मेगा पिक्सल कैमरा और 1 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर इसमें लगा है। 4.0 ऑनबोर्ड एंड्रायड, लंबी बैटरी बैकअप और सेंस वी4.0 जैसे फीचर के साथ ये अपने सेगमेंट में बेहतर मोबाइल हो सकता है।

एचटीसी डिजायर एक्स

पुरानी कीमत: 19,799 रुपये

नई कीमत: 18,555 रुपये

डिजायर एक्स मिड रेंज का एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जिसमें सभी नए क्वालकॉम स्नेपड्रेगन प्ले 1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर है। एचटीसी डिजायर एक्स के डिजाइन स्पेशिफिकेशन के आसपास बने एचटीसी डिजायर एक्स में 480 X 800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4 इंची एस एलसीडी डिसप्ले है और इसकी 9.69 मिमी की चिकनी बॉडी है। डिजायर एक्स में एचटीसी सेंस 4 यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच है। लेकिन इसका फायदेमंद पहलू है कि डिवाइस आने वाले दिनों में एंड्रॉयड जैली बीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से अपग्रेड किया जाएगा। एचटीसी ने डुअल-कोर, 768 एमी रैम के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रेगन एस4 प्ले रेंज वाले एमएसएम8225 1 गीगाहर्ट्ज के प्रोसेसर को अच्छी और सहज फंक्शनिंग के लिए जोड़ा है। इसके साथ डिवाइस में 4 जीबी का ऑन-बोर्ड स्टोरेज है जो कि माइक्त्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी बढ़ सकता है। एचटीसी डिजायर एक्स में 5 मेगापिक्सल का कैमरा ऑटो फोकस व एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। लेकिन विडियो रिकार्डिंग केवल 480पी तक सीमित है, इसके अलावा बेस्ट मोड केवल दो फोटो लेने में ही सक्षम है। एचटीसी डिजायर एक्स स्मार्टफोन में सुनने के शानदार अनुभव के लिए बीट्स आडियो इनहेंसमेंट है और इसमें 1650 एमएएच की नहीं निकलने वाली बैटरी है जो कि डिवाइस को जरूरी पावर देती है।

एलजी ओप्टिमस वीयू

पुरानी कीमत: 34,500 रुपये

नई कीमत: 30,000 रुपये

एलजी ने ओप्टिमस वीयू को भारत 34,500 रुपये में उतरा है। पांच इंच का ओप्टिमस वीयू स्मार्टफोन में 4:3 की डिस्पले स्क्रीन है। जो मनोरंजन और नोट के लिहाज से यूजर के लिए काफी फायदेमंद है। फोन में 1 जीबी की रैम है और 1.5 गीगा हर्टज क्वाड कोर प्रोसेसर है, जो एंड्रायड के 4.0-आइस क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके अलावा एलजी ऑप्टिमस वीयू में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सेल और आगे की तरफ 1.3 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई, डीएलएनए और वाई-फाई जैसे विकल्प दिये गये हैं साथ ही मेमोरी के हिसाब से इसमें 32 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी भी दी गई है।

Comment: