दादरी नगर पालिका परिषद के वार्ड चुनाव में विजयी सरजीत सिंह का माला व पगड़ी बांधकर हुआ जोरदार स्वागत
दादरी। दादरी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 7 से बसपा प्रत्याशी सरजीत सिंह ने सभा सद का चुनाव जीतने के बाद शहर व गांव के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वहीं अंबा बता संगठन के पदाधिकारियों ने वार्ड नंबर 7 से सभासद का चुनाव जीतने पर सरजीत सिंह के निवास पर जाकर सरजीत सिंह को फूल माला व पगड़ी बांधकर व पेन डायरी देकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बीकेयू अंबा बता के तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास का कहना है की सरजीत सिंह बहुत ही साफ-सुथरी छवि के इंसान है वह मेरे रिश्ते में चचेरे भाई भी लगते हैं। किसान नेता ने कहा की आपको वार्ड नंबर 7 के साथ-साथ सभी लोगों की सेवा करनी है वही वार्ड नंबर 7 से सभासद का चुनाव जीतने के बाद सरजीत सिंह ने कहां जिस प्रकार भारी मतों से जनता ने मुझे जिताया है उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं।मेरी जीत में सभी लोगों का सहयोग रहा है जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे जिताया है उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा और लोगों की जो भी समस्या होगी उनको प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करूंगा वार्ड नंबर 7 मे जो भी समस्या है उनको सबसे पहले दूर करने का प्रयास करूंगा बरसात के समय वार्ड 7 के लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है बरसात से पहले लोगों की जो भी समस्या है उनको दूर करने का प्रयास करूंगा। वही सरजीत सिंह ने बसपा के सभी नेताओं का शुक्रिया अदा किया और कहां की बसपा व लोगों के लिए काम करता रहूंगा। इस मौके पर चंचल भाटी पूर्व पार्षद अवतार सिंह आदेश कुमार एडवोकेट डॉ देवेंद्र कुमार नागर उम्मीद संस्था के संस्थापक संजीव मुकदम कपिल नागर सतेंदर एडवोकेट प्रेम सिंह नंबरदार किरण सिंह चरण सिंह राम सिंह रतिराम पप्पू प्रमुख महेश एडवोकेट महेंद्र प्रधान कपिल नागर कृष्ण कुमार कपिल भाटी सिरसा शेरू पहलवान अलीशेर राजू सैफी इकरामुद्दीन ठेकेदार हनीफ अमित कुमार कुलदीप बंसल सतपाल राजवीर राजकुमार राजेश भाटी मनोज कुमार विनोद कुमार भाटी राहुल भविष्य बाबा शाहमल संदीप भाटी डॉ जितेंद्र कुमार विकास कुमार बलराज महिपाल मनोज कुमार उदय सिंह भीम सिंह सुंदर टीटू एडवोकेट राजेंद्र महेंद्र बृजेश कुमार भूरा प्रमोद कुमार आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।