4अप्रैल , महावीर जयंती विशेष: अहिंसा पथ के शांति पथिक: महावीर
डा0 घनश्याम बादल
महावीर व उनकी शिक्षाएं शाश्वत प्रकाशपुंज हैं ।अहिंसा, दया, करुणा व मानव मात्र की भलाई के बारे में सोचने वाले इस महापुरुष की आज जयंती है ।
वैशाली के राजकुमार
संन्यास से पूर्व के वर्धमान महावीर स्वामी का जीवन त्याग और तपस्या का साक्षात् उदाहरण है। उनके अनुसार सत्य के पक्ष में रहते हुए किसी के हक को मारे बिना, किसी को सताए बिना, अपनी मर्यादा में रहते हुए पवित्र मन से, लोभ लालच किए बिना, नियम से बंधकर सुख – दुख में समान आचरण करके ही सार्थक जीवन जिया जा सकता है। महावीर कहते थे -‘अगर तुम जीना चाहते हो तो दूसरे को भी जीने दो। तभी तुम जी सकते हो, अन्यथा नहीं । दूसरों की शांति भंग मत होने दो , तभी सच्ची शांति प्राप्त हो सकती है।’
जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर व दुनिया को अहिंसा व सच के रास्ते पर लाने वाले त्याग, संयम, प्रेम, करुणा, शील और सदाचार की प्रतिमूर्ति भगवान महावीर स्वामी का जन्म चैत्र त्रयोदशी को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में, सोमवार, 27 मार्च, 598 ईसा पूर्व के मांगलिक प्रभात में वैशाली के राजा सिद्धार्थ के घर हुआ था ।
तीर्थंकर महावीर
मान्यता है कि महावीर स्वामी का तीर्थंकर के रूप में जन्म उनके पिछले अनेक जन्मों की सतत् साधना का परिणाम था।एक समय महावीर का जीव पुरूरवा भील था। संयोगवश उसने सागरसेन नाम के मुनिराज के दर्शन किये जो रास्ता भूल जाने के कारण उधर आ निकले थे। मुनिराज के धर्मोपदेश से उसने धर्म धारण किया और आजीवन धर्म पथ पर चला।महावीर के जीवन की वास्तविक साधना का मार्ग यहीं से प्रारम्भ होता है। इस बीच में उसे कौन-कौन से मार्गों से जाना पडा, जीवन में क्या-क्या बाधायें आईं और किस प्रकार भटकना पडा ? यह एक लम्बी और दिलचस्प कहानी है, जो सन्मार्ग का अवलम्बन कर जीवन के विकास की प्रेरणा देती है।
शांत पथिक का जीवन
महावीर स्वामी का जीवन एक शांत पथिक का जीवन था, जब अनंत बार भोग लेने के बाद भी उनके जीव को तृप्ति नहीं हुई तब भोगों से मन हट गया, किसी चीज की चाह नहीं रही। परकीय संयोगों से बहुत कुछ छुटकारा मिल गया। अब जो कुछ भी रह गया उससे भी छुटकारा पाकर महावीर मुक्ति की राह देखने लगे।
मोक्षमार्ग की राह
30 वर्ष की आयु में ही त्रिशलानन्दन महावीर कर्मों का बन्धन काटने के लिये तपस्या और आत्मचिंतन में लीन रहने का विचार करने लगे। कुमार की विरक्ति का समाचार सुनकर माता-पिता को बहुत चिंता हुई। कुछ ही दिनों पहले कलिंग के राजा जितशत्रु ने अपनी सुपुत्री यशोदा के साथ कुमार वर्द्धमान का विवाह किया था। माता पिता व परिजनों ने राजकुमार वर्द्धमान को बहुत समझाया पर मुक्ति के राही को भोगों के लालच जरा भी विचलित नहीं कर सके । वे नहीं ही माने । अंत में माता-पिता को मोक्षमार्ग की स्वीकृति देनी पडी।
मंगशिर कृष्ण दशमी सोमवार, 29 दिसम्बर, 569 ईसा पूर्व को मुनिदीक्षा लेकर वर्द्धमान स्वामी ने शालवृक्ष के नीचे तपस्या आरम्भ कर दी। उनकी तप साधना बडी कठिन थी। लगभग 30 वर्ष तक उन्होंने सारे देश में भ्रमण कर लोकभाषा प्राकृत में सदुपदेश दिया और कल्याण का मार्ग दिखाया । संसार -समुद्र से पार होने के लिये उन्होंने तीर्थ की रचना की, अतः वे तीर्थंकर कहलाए।
महावीर का निर्वाण
अपनी शिक्षाओं में महावीर स्वामी ने कहा – ‘‘प्रत्येक आत्मा परमात्मा बन सकता है। कर्मों के कारण आत्मा का असली स्वरूप अभिव्यक्त नहीं हो पाता है। कर्मों को नाश कर शुद्ध, बुद्ध, निरज्जन और सुखरूप स्थिति को प्राप्त किया जा सकता है। जीवन के सार तत्त्वों का प्रचार करते हुए भगवान महावीर अंतिम समय मल्लों की राजधानी पावा पहुँचे। वहाँ के उपवन में कार्तिक कृष्ण अमावस्या मंगलवार, 15 अक्टूबर, 527 ई0 पू0. को 72 वर्ष की आयु में उन्होंने निर्वाण प्राप्त हुआ ।
आज भी प्रासंगिक
आज के हिंसा प्रधान युग में महावीर स्वामी की शिक्षाओं की महती जरुरत है । आज जब काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ व प्रतिशोध सर उठााए हैं व जप, तप, त्याग न के बराबर रह गए हैं तब महावीर और भी प्रासांगिक हो जाते हैं ।
महावीर के उपदेशों का सार
महावीर के उपदेशों का सार जीव मात्र के प्रति दयाभाव रखना है । अस्तेय के रूप में वे लालच,जमाखोरी व चोरी की प्रवृत्ति को मानव मात्र से दूर करने व रखने का मंत्र देते हैं, ब्रह्मचर्य का पालन करने की उनकी सीख पर यदि मानव चले तो समाज से बलात्कार जैसी समस्याएं जड़ से ही समाप्त हो जाएं ।
सार्वजनिक जीवन में शुचिता के प्रेरक
सार्वजनिक जीवन में रहने वालों के लिए महावीर उन्हे असंपृक्त रहकर सबके भले में लगे रहने की राह दिखा सकते हैं । महावीर स्वामी ने जो बातें कहीं वे केवल जैन धर्म के अनुयाईयों पर ही नहीं वरन् सारे मानव समाज पर असर करती हैं। अहिंसा का महत्व किसी से छुपा नहीं है । लालच व भ्रष्टाचारण के गर्त में डूबते मानव के मानवीय गुण लौटाने में अस्तेय व अचौर्य क्या नहीं का सकते? ब्रह्मचर्य समाज व देश तथा व्यक्ति को ताकत ही नहीं देता वरन् उसका उद्धार करता है , उसका पारिवारिक जीवन शुद्ध व सात्विक करता है । अपरिग्रह उसे दया का सागर बना कर गरीबों,दीन दुःखियों व वंचित लोगों की सहायता करने को प्रेरित करता है और आज भी स्वामी महावीर की शिक्षाएं दुनिया को एक दिव्य प्रकाश व प्रेरणा देती हैं ।
डा0 घनश्याम बादल