वैश्विक परिदृश्य पर प्रसारित होगा भगवान देवनारायण का पृथ्वी संरक्षण और मानवतावादी संदेश – अर्थ कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन व अखंड भारत गुर्जर महासभा हुआ संयुक्त वैश्विक आयोजन
जयपुर। राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में आहूत अर्थ कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन व अखंड भारत गुर्जर महासभा के संयुक्त आयोजन में भगवान देवनारायण के महान संदेशों को वैश्विक पटल पर सुस्थापित करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर अमेरिका से पधारे मुख्य अतिथि वर्ल्ड पार्लियामेंट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ग्लेन टी मार्टिन ने कहा कि पृथ्वी संविधान में भगवान देवनारायण के महान संदेश पूर्ववत ही निहित है।पृथ्वी संरक्षण और मानवतावादी सदेशों
को पूरी दुनिया में प्रसारित कर जनकल्याण को समर्पित किया जायेगा।उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की स्थिति पर भी चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव डॉ के एल जैन ने कहा कि सुदूर देशों में भगवान देवनारायण के संदेशों को मान्यता मिलना राजस्थान की भूमि के लिये गौरव की बात है।हमें मिलजुलकर भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाये रखना होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर सौम्या गुर्जर, मेयर मुनेश गुर्जर, वर्ल्ड पार्लियामेंट के वाईस प्रेसिडेंट पी एन मूर्थी,मिसेज फिलिस, दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष डॉ राकेश छोकर,अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवनारायण गुर्जर,इतिहासवेत्ता डॉ मोहन लाल वर्मा,राज्य लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य व
पूर्व न्यायाधीश ब्रह्मसिंह , एडवोकेट शैलेंद्र धाभाई, किसान रत्न सुरेंद्र अवाना, जोधपुरिया देव धाम के पूर्व अध्यक्ष सुरज्ञान गुर्जर, शंकर बजाड़, मनीष भरगड, आँचल अवाना, रेखा गुर्जर, गोविंद हाँकला,रोहित चेची, रामस्वरूप सराधना, संगीता गुर्जर, प्रेमराज भाटी,सुशील प्रधान, अनमोल श्री गुर्जर, अशोक गार्ड, वरिष्ठ पत्रकार वी बी जैन अमर सिंह कसाना बाबूलाल दहिया, कैलाश रग्गल,मथुरेश गुर्जर आदि ने भी संबोधित किया और उन्हें वर्ल्ड पार्लियामेंट की ओर से वर्ल्ड पीस अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ के एल जैन,डॉ ग्लेन टी मार्टिन, मिसेज फिलिस, पी एन मूर्थी, राकेश छोकर, सौम्या गुर्जर,डॉ देवनारायण गुर्जर आदि के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन डॉ मोहन लाल वर्मा का रहा।भारतीय परम्परा अनुसार प्रियंका गुर्जर, भावना गुर्जर ने तिलक लगाकर व पुष्पार्चन से प्रमुख अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में अनेक गणमान्यों की उपस्थिति रहीं।