डॉ राकेश कुमार आर्य किए गए हिंदी भूषण श्री ‘सम्मान से सम्मानित : अमेरिका,ताइवान,जर्मनी, नेपाल के साहित्यकारों सहित देश के 15 प्रान्तों के 112 साहित्यकार हुए सम्मानित

IMG-20221106-WA0012

बिसौली की साहित्यिक संस्थाओं के0बी0 हिंदी सेवा न्यास ( पंजी0) एवम डॉ0मिथिलेश दीक्षित साहित्य-संस्कृति सेवा न्यास ( पंजी0) के संयुक्त तत्वाधान में नगर के आर0के0 इंटरनेशनल स्कूल में 8वें
अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।समारोह की अध्यक्षता देश की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0मिथिलेश दीक्षित ने की।मुख्य अतिथि न्यूयार्क ( अमेरिका) से पधारे श्री इंद्रजीत शर्मा रहे।विशिष्ट अथिति अमेरिका से ही पधारे साहित्यकार श्री प्रेम भारद्वाज ‘ज्ञानभिक्षु’ , श्री मुकेश तिवारी ( म0प्र0),डॉ0अर्पण जैन ‘अविचल’ , हिंदी के कई नवीन छंदों के जनक पं0ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ‘दिव्य’ ( उत्तराखंड ), डॉ0ओंकारनाथ द्विवेदी रहे।उत्कृष्ट संचालन सम्भल के उभरते कवि श्री अतुल कुमार शर्मा ने किया।
शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों संग दोनों न्यास के अध्यक्ष डॉ0सतीश चंद्र शर्मा ‘सुधांशु’ द्वारा माँ वाणी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ।
समारोह में डॉ0 मिथिलेश दीक्षित साहित्य संस्कृति सेवा न्यास द्वारा ‘साहित्य गौरव सम्मान ‘ व ‘कला शिरोमणि सम्मान’ दोनों ₹5000/- धनराशि सहित व 8 सम्मान ₹1100/- की धनराशि सहित प्रदान किये गए।म0प्र0 के साहित्यकार मुकेश तिवारी, म0प्र0 के डॉ0अर्पण जैन ‘अविचल’ ,पर्यावरण विद विवेक यादव को ‘ सेवा रत्न’ सम्मान ₹ 1100/- धनराशि सहित एवम ‘माधवी मनीषी ‘प्रदान किया गया।
के0बी0 सेवा न्यास द्वारा ₹ 5000/- धनराशि सहित 3 सम्मान ,₹3000/- सहित एक सम्मान , ₹2100/- सहित 9 सम्मान , ₹1100/- सहित 26 सम्मान एवम ₹ 500/- सहित नवोदितों को 4 सम्मान कुल 43 सम्मान प्रदान किये गए।
डॉ0 ओंकार नाथ द्विवेदी को ₹5000/- सहित ‘साहित्य सिंधु’सम्मान , डॉ0 मिथिलेश दीक्षित को ₹ 5000/- सहित ‘साहित्य वारिधि’ सम्मान, ₹2100/- सहित ‘हिंदी विभूषण श्री’सम्मान डॉ0रूपा पारीक (राजस्थान) डॉ0रमाकांत आपरे
( महाराष्ट्र ) एवम डॉ0 पूनम बंसल(मुरादाबाद) को
एवम ₹1100/- सहित ‘हिंदी भूषण श्री ‘सम्मान डॉ0राकेश कुमार आर्य ( नौएडा),प्रो0अरविंद नाथ तिवारी ( बिहार),डॉ0संगीता परमानंद (छत्तीसगढ़)डॉ0 जहीरुद्दीन पठान (महाराष्ट्र)
डॉ0रामकृष्ण (बिहार)
अवजीत ‘अवि'( बिसौली)
विजय कुमार सक्सेना (बिसौली) को प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त धनराशि रहित सम्मान इंद्रजीत शर्मा (अमेरिका) प्रेम भारद्वाज (अमेरिका)डॉ0
शिवि राठौर (जर्मनी)ज्योतिष सिंह(ताइवान)डॉ0उमा शंकर पारीक(राज0
किशोर परमानंद ( छ0ग0)
डॉ0रेशमा अंसारी ( छ0ग0)
सुनील सौरभ (बिहार)डॉ0विनोद श्रीराम जाधव ( महाराष्ट्र)डॉ0अभिनंदन अभि ‘रसमय’ ( उत्तराखंड) पं0ज्वालाप्रसाद शांडिल्य(उत्तराखंड)एवम उ0प्र0 के डॉ0निहालचंद्र शिवहरे,डॉ0रामबहादुर ‘व्यथित’ ,गाफिल स्वामी,उज्ज्वल वशिष्ठ,सुरेंद्र नाज,अतुल कुमार शर्मा,जगदीश सरन शर्मा,जेमिनी वार्ष्णेय,साक्षी शर्मा,राम कृपाल तिवारी, अमित सिंघल,अंकुर गोयल,प्रवीण अग्रवाल ‘नादान’,शिवकुमार चंदन,
सुग्रीव वार्ष्णेय ‘अमन’ सहित 112 साहित्यकारों,समाजसेवी महानुभावों को शाल,सम्मानपत्र, प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हरस्वरूप शर्मा,श्रीपाल शर्मा,एस0एन0शुक्ल,राजेन्द्र नाथ,विनय कुमार शर्मा,कृष्णा गुप्ता,कमला देवी,शीला देवी,नेहा शर्मा,कल्पना शर्मा,शिप्रा शर्मा,भक्ति शर्मा, अक्षांश,रुद्रांश, गिरीश चन्द्र शर्मा, आर0के0स्कूल के संस्थापक कन्हई लाल गुप्ता, निदेशक देवरत्न वार्ष्णेय,सुधांशु सक्सेना,राकेश कुमार शर्मा,सूबेदार सिंह,पत्रकार अतुल शर्मा व दानवीर सिंह सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति व साहित्यकार उपस्थित रहे। आभार व्यक्त के0बी0हिंदी सेवा न्यास के महासचिव आशुतोष शर्मा ने व्यक्त किया।

Comment: