उ.प्र के के भट्टा-पारसौल किसान आंदोलन का १९ वें दिन में अनशन जारी
विगत १५ फरवरी २०१५ से उ.प्र के गौतम बुध नगर के भट्टा-पारसौल में किसान नेता व् भारतीय प्रजा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में किसान -मज़दूर सत्याग्रह चल रहा है /
मनवीर तेवतिया २० फरवरी २०१५ से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर हैं / सभा को सम्बोधित करते हुए मनवीर तेवतिया ने कहा किसान विकास विरोधी नहीं है यह तो उद्योगपतियों को साथ देना चाहता है लेकिन भ्रष्ट नेता नहीं चाहतें है की दोनों के बीच कोई सुगम रास्ता निकल सके क्योकि उनकी कमीशनखोरी बंद हो जाएगी / हमारे द्वारा दिया गया प्रश्तावित नीति निश्चित ही विकास के गति को रफ़्तार देगा /
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व् प्रवक्ता पवन कुमार ने कहा की यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं महात्मा गांधी के तरह अहिंसात्मक आंदोलन रहेगा / 10 मार्च 2015 से देश के कई स्थानो पर आंदोलन शुरू हो जायेगा / मोदी सरकार द्वारा अध्यादेश के जरिये भूमि अधिग्रहण नीति किसान विरोधी है जिससे सारे देश का किसान काफी आहात है और सभी राजनितिक पार्टी इस पर संसद के अंदर कुछ नहीं बोल रही है सिर्फ दिखावा के लिए २-३ दिनों विरोध दिखाया .
इस आंदोलन के समर्थन में अलीगढ के टप्पल के जिकरपुर में पार्टी के उ.प्र महासचिव स्वामी राजपाल सिंह के नेतृत्व व् शौबीर सिंह विद्यार्थी के सञ्चालन में 5 वें दिनों भी आंदोलन जारी रहा /
सभा को पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अबु सुफियान ,विनोद कुमार शर्मा ,जय प्रकाश मालिक,गौरव त्यागी,तिर्लोक सिंह,राजवीर सिंह ने सम्बोधित किया.
सत्याग्रह के मुद्दे-
(१) भूमि अधिग्रहण नीति में संशोधन किया जाय-(प्रस्ताबित नीति पीएमओ को पहले दी जा चुकी हैं )
(२) किसानो का फसल का लगत समेत २०% लाभ के साथ तय करने के लिए /
(३) मीट का निर्यात बंद किया जाये