गोपेन्द्र नाथ भट्ट बने ‘सिप्रा’ के नये अध्यक्ष 

नई दिल्ली, 22 मार्च, 2015। सूचना एवं जन संपर्क विभाग, राजस्थान के वरिष्ठतम अधिकारी श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में स्थित विभिन्न राज्यों के सूचना केन्द्रों के संगठन ‘स्टेट इर्फोमेशन एण्ड पब्लिक रिलेशन्स एसोसिएशन’ (सिप्रा) का अध्ययक्ष चुना गया है।

नई दिल्ली के गुजरात भवन में आयोजित ‘सिप्रा’ की बैठक में राजस्थान सूचना केन्द्र, नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है।

गुजरात, सूचना केन्द्र के उपनिदेशक श्री निलेश शुक्ला ने बताया कि ‘सिप्रा’ की निर्वाचिन अधिकारी एवं पं बंगाल की सूचना अधिकारी सुश्री सुनिन्दा चक्रवती ने भट्ट के निर्विरोधक निर्वाचन की घोषणा की।

‘सिप्रा’ की महासचिव सुश्री नेहा भटनागर ने बताया कि भट्ट शीघ्र ही 2015-16 के लिए अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेगें।

Comment: