श्रीनगर मे सेटेलार्इट टाऊनशिप वक्त की माँग है
(अलग कालोनी पर अलगाववादीओं के विरोध का मामला)
अखण्ड भारत मोर्चा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद श्री बी.एल.शर्मा ‘प्रेम सिंह शेर एवं मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा ने संयुक्त रुप से मोदी सरकार द्वारा कश्मीरी हिन्दू सिखों के लिए अलग से टाउनशिप के प्रस्ताव की सहराना करते हूऐ कहा कि जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता आतंकवाद को हवा दे रहे हंै। उन्होनेे कहा कि पिछले दो दशकों से कश्मीरी हिन्दू अपने ही देश मे शरणार्थीओं की जिन्दगी जी रहे है। हिन्दू होने के कारण कêरपंथीयों ने इन्हे कश्मीर से खदेड़ा था इनके मकानों को जलाया था ओर कब्जे करके मदरसे खोल दिऐ थे ओर अब जब केन्द्र सरकार उनकों वहां बसाने का प्रस्ताव लार्इ है तो यही कêरपंथी लोग कह रहे है कि विस्थापितों को इनके पुराने घरों मे ही बसाया जाये जबकि पुराने घरों को तो जला दिया है या उन पर कब्जा करके मदरसा-मसिजद बना दी गर्इ है।
श्री आहूजा ने कहा कि जिस प्रदेश के पड़ोस (पीओके) मे तिरंगे पर रखकर गाये काटी जाती हो जिस पर कश्मीर मे जशन व जुम्मे की नमाज के बाद आर्इ.एस.आर्इ.एस. के झंडें लेहराये जाते हो वहां हिन्दू किस प्रकार सौहार्द की आशा कर सकता है? यह कोरी कल्पना है कश्मीरी अलगाववादी चाहते ही नही की विस्थापित पुन: कश्मीर मे आकर बसे। श्री प्रेम ने कहा कि मुफ्ती सरकार बिना रीï की हìी की सरकार है इसका इतिहास रहा है कि इसने हमेशा अलगावादियों एवं आतंकवादियों के आगे घुटने टेके है। सरकार को चाहिए कि संसद का विशेष सत्र बुला कर इस योजना को कानूनी रुप देकर प्रदेश सरकार को बाध्य करे ताकि कश्मीरी हिन्दू माँ-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।