*स्वीडन में कुरान क्यों जलाई जा रही है ?*
-स्वीडन के कई शहरों में दंगे भड़के हुए हैं । स्वीडन के दक्षिणपंथी नेता रासमस पालुदान ने रमजान के दौरान कुरान जलाने की योजना बनाई थी जिसके बाद ये दंगे शुरू हो गए
-रासमुस पालुदान एक स्वीडिश राजनेता हैं जो लगातार इस्लाम विरोधी बयानों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध रहे हैं स्वीडन में बडी संख्या में जिहादी घुसपैठ करके नागरिक बन चुके हैं जो अब रासमस का विरोध कर रहे हैं ।
-रासमस ने ये योजना बनाई कि वो वहीं पर कुरान जलाएंगे जहां पर भारी संख्या में मुसलमान रहते हैं । उनके विरोध करने का अधिकार का सम्मान करते हुए स्वीडन की पुलिस ने उनको मुस्लिम बहुल इलाके में ले जाकर कुरान जलवाई । जिसके बाद मुसलमानों की भीड़ ने पुलिस पर भयंकर पथराव शुरू कर दिया
-14 अप्रैल को स्वीडन के लिंकोपिंग शहर में मुसलमानों ने पुलिस की गाड़ी और कार को आग के हवाले कर दिया । जिसमें 12 पुलिसवाले घायल हुए ।
-स्वीडन के ओरेबो शहर में भी 4 कारों को मुसलमानों ने आग के हवाले कर दिया । ये सभी जिहादी नारा ए तदबीर अल्लाह हु अकबर चिल्ला रहे थे
-इसके बाद रासमस पालुदान ने सफलतापूर्वक स्वीडन के रिनकबी शहर में भी कुरान जला दी जिसके बाद वहां भी दंगे भड़क उठे
-फिर स्वीडन के मालमो शहर में भी 16 अप्रैल को यही कोशिश की गई लेकिन तब प्रदर्शनकारी का एक पत्थऱ रासमस पालुदान को आकर लग गया । जिहादियों ने वहां एक बस को भी आग के हवाले कर दिया
-17 अप्रैल को स्वीडन के लैंडस्रोना शहर में भी सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कुरान जलाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो सके क्योंकि वहां भी भीषण दंगे शुरू हो गए
-स्वीडन के राजनेता रासमस रमजान के महीने में ही कुरान इसलिए जला रहे हैं क्योंकि रमजान के सूरा नंबर 9 में पांचवी नंबर की आयत है कि जब हराम के महीने बीत जाएं तो बहुदेववादियों की हत्या करो जहां पाओ और उनको पकड़ो और उनको घेरो और बैठो प्रत्येक स्थान पर उनकी घात में ।
-दरअसल स्वीडन के राजनेता रासमस इस आयत का विरोध करने के लिए कुरान को जलवा रहे हैं क्योंकि इस आयत में गैरमुस्लिमों को कत्ल करने का आदेश अल्लाह के द्वारा दिया जा रहा है !
-स्वीडन के मुसलमान इन आयतों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं…. इसलिए वो गुस्से में आकर स्वीडन में दंगा और फसाद करने में जुटे हुए हैं !
-इरान, ईराक, इंडोनेशिया और सऊदी अरब ने स्वीडन की महिला प्राइम मिनिस्टर मागडेलेना एनडरसन की निंदा की उन्होंने क्यों कुरान जलाने की इजाजत दी
( *नोट- कई मित्रों ने 9990521782 मोबाइल नंबर दिलीप नाम से सेव किया है लेकिन मिस्ड कॉल नहीं की , लेख के लिए मिस्ड कॉल और नंबर सेव, दोनों काम करने होंगे क्योंकि मैं ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज भेजता हूं जिन्होंने नंबर सेव नहीं किया होगा उनको लेख नहीं मिलते होंगे.. जिनको लेख मिलते हैं वो मिस्डकॉल ना करें प्रार्थना* )
*कैसे जिहादियों ने जलाया स्वीडन ?*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*https://youtu.be/0e5THtJAdp0*
*ये मेरा यूट्यूब चैनल है इसको जरूर सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं*
-इराक और ईरान ने तो स्वीडन के राजदूत को तलब करके आपत्ति भी जताई है लेकिन स्वीडन की महिला प्राइम मिनिस्टर ने बड़ी बहादुरी से जवाब देते हुए ये कहा है कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी को अपनी भावनाओं का इजहार करने की पूरी स्वतंत्रता है
*(telegram app पर alakhanant सर्च करेंगे तो मेरा ग्रुप मिलेगा दिलीप पाण्डेय जिसमें मेरे सारे लेख हैं मेरा twitter account @alakh_anant है सर्च करिए मिल जाएगा Group मे आप अपने मित्रो को भी add friend कर पाएगे )*