एनटीपीसी ने कौराना काल के बाद पकड़ी बिजली उत्पादन की रफ्तार

IMG-20220329-WA0030

उगता भारत ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा। एनटीपीसी ने कोरोना लहर के बाद भी बिजली उत्पादन दर में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। चालू वित वर्ष में एनटीपीसी ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बिजली उत्पादन की है। वही आने वाले वर्ष में प्रबंधन और अधिक उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य योजना बना रहा है। दादरी एनटीपीसी प्लांट में कोयला गैस और सोलर,आदि से बिजली उत्पादन की जाती है।हालांकि कोयला प्लांट के माध्यम से सबसे अधिक बिजली उत्पादन की जा रही है। यहां बनने वाली बिजली दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए दी जा रही है। एनटीपीसी के कुल उत्पादन क्षमता 26 54 मेगा वाट है। चालू वित्त वर्ष में एनटीपीसी ने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अधिक बिजली का उत्पादन किया है। समूह महाप्रबंधक बीएस राव ने बताया की एनटीपीसी ने 1 दिन में एक बिलियन से अधिक बिजली उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया है।कोयला सीमित मात्रा में देश में मौजूद हैं। इसलिए नवीन करणीय ऊर्जा वायु हाइड्रो ऊर्जा आदि से बिजली बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।इस प्लांट में जमीन सीमित मात्रा में है। इसलिए अधिक बिजली उत्पादन क्षेत्रों का उपयोग यहां करना कठिन है। उन्होंने बताया की पर्यावरण के लिए कई कदम उठाए गए हैं।विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश नुसार सितंबर 2021 से पूर्व में दी जा रही निशुल्क 100 प्रतिशत बाटम व 20 प्रतिशत फ्लाई एश,को बंद कर दिया गया है।राख को पर्यावरण में उड़ने से रोकने के लिए प्लांट के अंदर एव बाहर टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता है। और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी दादरी द्वारा 19 लाख वृक्ष रोपित किए गए हैं।साथ ही आसपास के गांवों में 30 हजार वृक्ष लगाए गए हैं। स्वास्थ्य को लेकर गांवों में मेडिकल कैंप व सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करने के उद्देश से नुक्कड़ नाटक का आयोजन करना। आसपास के गांव में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉकिंग स्प्रे कोविड-19 बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं मास्क वितरण राशन वितरण आदि किया जाता है।इसके अलावा शिक्षा को लेकर स्कूलों का निर्माण दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण तथा गांव में सीसी का निर्माण तालाबों का सौंदर्यीकरण गांव में सोलर लाइट व शुद्ध जल के लिए आर ओ आदि लगाए गए हैं। और एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती 24 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की आठवीं कक्षा की पास छात्राओं को साइकिल दी गई है। गांव के बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन व महिलाएं एवं बालिकाओं हेतु ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होता है। कार्यक्रम में अलग अलग प्लांट के महाप्रबंधक व अधिकारी गण उपस्थित रहे हैं।

Comment: