जब राज करे शैतान तो इंसाफ कौन करेगा

nude gang rape lady 150

 

 

 

 

नग्न पड़ा था शव, उड़ गए सबके होश

यूपी सरकार के लिए इससे शर्मनाक बात क्या हे सकती है कि लखनऊ के जिस इलाके में पिछले हफ्तेभर से सबसे ज्यादा पुलिस गश्त कर रही है, वहीं गैंगरेप हुआ है।
गैंगरेप भी मामूली नहीं, स्कूल की चौखट पर वो भी निहायत निदर्यता से। रेप ऐसा कि 80 मीटर तक खून बहकर चला गया और रेपिस्ट खुलेआम घूम रहे हैं।
मोहनलालगंज के जबरौली गांव से कुछ ही दूर स्थित बलसिंहखेड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल परिसर में गुरुवार सुबह नग्न अवस्था में औंधे मुंह पड़ा शव मिला, तो गांव के लोगों के होश उड़ गए।

जिधर गई निगाह, उधर था ‌खून ही खून

स्कूल परिसर में लगे नल, झाडिय़ों और स्कूल के चबूतरे तक पर हर तरफ खून ही खून बिखरा था। हर तरफ युवती के कपड़े के चीथड़े पड़े हुए थे।
वहां का माहौल ऐसा था मानो दरिंदों ने नोच-नोच कर रेप किया हो और युवती की सांस छूटने के बाद ही दरिंदगी जारी रखी हो।

स्कूल खुला तो मची सनसनी

बुधवार देर रात जब दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया तो गांव में किसी को युवती की चीख तक नहीं सुनाई दी। सुबह स्कूल खुलने पर शव देखकर सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है।

युवती को डंडे से पीटा

पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि युवती के प्राइवेट पार्ट से बेतहाशा रक्तस्राव हुआ है। पुलिस युवती की मौत की वजह यही मान रही है। जांच में यह भी शक जताया जा रहा है कि युवती के प्राइवेट पार्ट में दरिंदों ने डंडे से कई हमले भी किए थे।
हालांकि, पुलिस ने शव को अभी पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा है क्योंकि अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नियमानुसार 48 घंटे तक शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देगी। उसके बाद ही हत्या की असली वजह पता चल पाएगी।
हालात देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। पुलिस ज्यादा बवाल से भी बचना चाह रही है क्योंकि गुरुवार सुबह पास के ही गांव मे बिल क्लिंटन आए हुए थे। कुछ भी हो, पर इस खौफनाक वारदात से यूपी सरकार के महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो गए है।

रेप और मर्डर के पीछे कोई हेट स्टोरी

युवती के साथ हैवानियत की हदें पार करने के पीछे कोई हेट स्टोरी हो सकती है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि युवती को सुनसान विद्यालय परिसर में लाने और उसके साथ वहशियाना हरकत करने से लग रहा है कि वारदात के पीछे प्रेम संबंध वजह हो सकती है।

आशंका है कि युवती ने पति की मौत के बाद किसी दूसरे का हाथ थाम लिया हो। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती की इस हरकत से किसी तीसरे शख्स को उससे नफरत हो गई हो और सबक सिखाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया हो

वारदात के बाद का घटनाक्रम

7.00-स्कूल खोलने पहुंचे शिक्षा मित्र ने देखा शव
7.30-मोहनलालगंज पुलिस मौके पर पहुंची
10.00-शव सील कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा
11.20-फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड पहुंचा
03.40-डीआईजी, एसएसपी, एएसपी ग्रामीण आए
07.00-छह डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया
08.00-इंस्पेक्टर व दरोगा सस्पेंड किए गये।

आर्य जनमेजय

Comment:

Latest Posts