भारत के अब तक के राष्ट्रपतियों की सूची

images (24)

नेहा शर्मा

भारत के सविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति देश का मुखिया तथा प्रथम नागरिक कहा जाता है।भारत के राष्ट्रपति के पास असीमित शक्तिया होती है परंतु राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का इस्तेमाल स्वयं नहीं कर सकता है। उसको अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री और उसके मंत्री परिषद् पर निर्भर करता है। राष्ट्रपति तीनो सेनाओ का कमांडर इन चीफ भी होता है, तथा राष्ट्पति का निर्वाचन लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।संविधान के नियमानुसार इसका कार्यकाल 5 वर्ष का रखा गया है।भारत में 1947 से अब तक 13 राष्ट्रपति निर्वाचित किये जा चुके है।

राष्ट्रपति का चुनाव भी भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ही आयोजित कराया जाता है । राष्ट्रपति के पास न्याय पालिका के कार्य में भी देखल देने का अधिकार होता है।राष्ट्रपति को देश में आपातकाल स्थिति में प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति शासन लागू करने का अधिकार होता है, इसके अलावा लोकसभा के भंग हो जाने पर भी देश में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है ।

भारत का राष्ट्रपति बनने हेतु मान्य योग्यता

राष्ट्रपति पद को प्राप्त करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना अनिवार्य है ।

वह व्यक्ति जो 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।

उसे लोक सभा का सदस्य बनने के योग्य होना जरूरी होता है ।

वह किसी भी तरह के लाभप्रद पद पर नहीं होना चाहिए ।

वह मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ।

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव 

भारत में राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से जनता नहीं करती है।जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि जैसे (भारतीय  संविधान के अनुच्छेद 54 के तहत) राज्यों की विधान सभा के सदस्य,लोकसभा के सदस्य ,राज्यसभा के सदस्यों द्वारा चुना जाता है ।

भारत के राष्ट्रपति की क्रमबद्ध सूची –

राष्ट्रपति के नाम

01- डॉ.ऱाजेन्द्र प्रसाद :1950 से 1962

02-सर्वपल्ली राधाकृष्णन: 1962 से 1967

03-जाकिर हुसैन :1967 से 1969

वी.वी. गिरि (कार्यवाहक अध्यक्ष)  : 1969 से 1969

मोहम्मद हिदायतुल्ला (कार्यवाहक अध्यक्ष) : 1969 से 1969

04-वी.वी. गिरि : 1969 से 1974

05-फखरुद्दीन अली अहमद :1974 से 1977

बसप्पा दानप्पा जट्टी (कार्यवाहक अध्यक्ष) :1977 से 1977

06-नीलम संजीव रेड्डी : 1977 से 1982

07- ज्ञानी जेल सिंह : 1982 से 1987

08- आर.वेंकटरमन: 1987 से 1992

09- शंकर दयाल शर्मा: 1992 से 1997

10- के.आर. नारायणन :1997 से 2002

11- एपीजे अब्दुल कलाम :2002 से 2007

12- प्रतिभा पाटिल : 2007 से 2012

13- प्रणव मुखर्जी : 2012 से 2017

14 – राम नाथ कोविंद: 2017 से अब तक।

राष्ट्रपति शासन क्या होता है?
यहाँ आपको भारत के राष्ट्रपति की क्रमबद्ध सूची (List of Indian President From 1947 to 2021) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गई है।
(साभार)

Comment: