माइक्रोमैक्स ने लांच किया सबसे सस्ता लैपटॉप

भारतीय गैजेट्‍स निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारत में एक सस्ता गैजेट लांच किया है। Canvas Lapbook नाम के इस डिवाइस की कीमत सिर्फ 13,999 रुपए।  फीचर की बात की जाए तो इस लैपबुक में विंडोज 10 और इंटेल Atom प्रोसेसर है। लैपबुक में में 2GB रैम दी गई है। इसमें दो पॉवरफुल मल्टीमीडिया स्पीकर्स दिए गए हैं। लैपबुक में 11.6 इंच का एचडी ISP डिस्प्ले दिया गया है।

इस लैपटॉप में 32जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी दी गई है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस डिवाइस की मेमोरी आम लैपटॉप से काफी कम है पर कीमत के लिहाज से इसे सही कहा जा सकता है। डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक यह 12 घंटे का बैकअप देगी।

अगर माइक्रोमैक्स के दावे में सच्चाई है तो यह लैपटॉप उनलोगों के लिए काफी बेहतर होगा जो लगातार ट्रैवल करते हैं। कनेक्टिविटी में इस लैपबुक में अन्य लैपटॉप जैसी ही कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसमें एचडीएमआई पोर्ट, USB पोर्ट, वाईफाई 802.11 और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है। इसकी बिक्री 9 अक्टूबर से शुरू होगी।

 

Comment:

Latest Posts