बाबा रामदेव की आलोचना करने से पहले तनिक इन बिंदुओं पर भी विचार कर लें
🌴🌴🌴🌴🌴🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
क्या पतंजलि ने कॉरपोरेट हॉस्पिटल की तरह लाखो में बिल बनाकर आप को लूटा है ?
क्या पतंजली ने रेमडेशिविर की तरह दवाओं के दाम बढ़ाकर आपको लूटा है ??
क्या आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद का गलत परामर्श दिया है ??
क्या आचार्य जी ने समोसा,चटनी ताबीज, भभूत के नाम से आपको उल्लू बनाया?
क्या 200 देशों में योग पहुंचाकर रामदेव जी व पतंजलि ने गुनाह व वैश्विक अपराध किया है ?
क्या मदर टेरेसा जिसको जीते जी चमत्कारी संत घोषित किया,जो छूकर बीमारी ठीक करती थी, आपने कभी सवाल उठाया?
क्या आचार्य बालकृष्ण या बाबा रामदेव ने खुद को भगवान , गॉड या अवतार घोषित किया ?
क्या पूरे देश मे हॉस्पिटल खोलना, अनाथालय खोलना, विद्यालय खोलना, धर्मशाला बनाना, शहीदों को सम्मानित करना,प्राकृतिक आपदा में सहयोग ,लंगर चलाना, किसान के खेत से जड़ी बूटियां खरीदकर, मिलावट रहित चीजे बनाकर आपको उपलब्ध कराकर पाप किया है ?
पतंजलि ने हजारों BAMS डॉक्टरों को नौकरी देकर क्या गुनाह किया है ??
लाखो करोड़ो लोगो को केमिकल मेडिसिन के चंगुल से आजाद कराकर, बिना दवाएं दिए ,सिर्फ योग कराकर मुफ्त में स्वस्थ कर देना क्या गुनाह है ??
क्या आचार्य बालकृष्ण जी विजय माल्या, नीरव मोदी की तरह देश को लूटने का अपराध किया है?
आप सालों तक आप अपनी जेब कटवा कर फेयर एंड लवली रगड़ते रहे, क्या आप गोरे हुए?
इस पतंजलि का पाप यह है कि इसने कोलगेट जो नीम, तुलसी, वेद, रामायण, महाभारत को नही मानती थी, हवाई चप्पल में रहकर ,फटी बनियान पहनने वाले आचार्य ने “वेदशक्ति टूथपेस्ट” बनाने को मजबूर कर दिया ???
विदेशी कंपनियां हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट, नेस्ले देश मे व्यापार करके देश का पैसा विदेश भेज देती है उससे आपको कोई समस्या नही है ??
क्या आप ने सवाल उठाया कि जब 2000 साल पहले #महर्षि_सुश्रुत 200 प्रकार की सर्जरी कर सकते थे, तो आज भारत में आयुर्वेद के ऊपर अनुसंधान क्यों नहीं की होता?क्या आपने सवाल उठाया कभी ?
भारत में एलोपैथी के ऊपर 98% बजट खर्च करने के बावजूद देश बीमारियों की राजधानी बनता जा रहा है अपने सवाल उठाए ??
स्वामी रामदेव द्वारा स्वदेशी को बढ़ावा देना क्या गलत है ??
स्वामी रामदेव का अंतर्राष्ट्रीय मेडिकल माफियाओं के खिलाफ लड़ना ,क्या गलत है ??
कुछ लोग बाबा रामदेव के पैरालिसिस की वजह से आंखों में जो समस्या है उस पर सवाल उठाना , मजाक बनाना क्या हमारे सभ्य होने का प्रतीक है ??
क्या आपने आंखों के डॉक्टर को चश्मा लगाकर इलाज करते देखकर उसके ऊपर सवाल उठाया?
क्या हमने देश के अंदर हजारों विदेशी कंपनियां जो देश मे पैसा कमाकर विदेश भेज रही है उस पर सवाल उठाया ?
#जॉनसनएंडजॉनसन के ऊपर अमेरिका में, पाउडर से कैंसर होने पर, 32000 करोड का जुर्माना किया गया,। फिर भी हमारी आंखे नही खुली ??
याद रखिये हम यह विरोध करके पतंजलि,योग का नही भारत का नुकसान कर रहे हैं?
कोरोना से बचाव के लिए जनता को कोरोनिल दवा उपलब्ध करा देना क्या गलत है ???
लाला लाजपत राय ने कहा था कि पूरी दुनिया में भारत मे कुछ भारतीय ऐसे है जो अपने महापुरुषों ,अपने व्रत,त्योहार, परंपराओं ,संस्कृति का अपमान करके गर्व महसूस करते हैं?
हम होली पर,दिवाली पर ,करवा चौथ पर, रक्षाबंधन पर,अपने तो अपने ईश्वर को भी नही छोड़ा,उन पर चुटकुले बनाकर ,उनका मजाक करके ,उपहास बनाकर उनके ऊपर पोस्ट वायरल करके हम समझते हैं हम बहुत पढ़े लिखे हो गए है , हमने बहुत बड़ा तीर मार लिया है। क्या हम ऐसे ही देश को महान बनायेगे ??
अगर आप स्वदेशी ,पतंजलि, बाबा रामदेव , आचार्य बालकृष्ण को गाली देकर तीस मार खां बन सकते हैं, ।
आपको भारत रत्न मिल जायेगा, आप परमवीर बन जायंगे तो आप ऐसा जरूर कीजिये,।।
ऊपर बैठे भगत सिंह , राजगुरु, आज़ाद, बिस्मिल, सावरकर जी हमे देखकर सिर पीट सके कि हम जैसे निक्कमे,नकारा लोगों के लिए वह क्यों खामखां फांसी चढ़े?
इसलिए एक बार विचार अवश्य करें कि इससे क्या होगा? किसका फायदा होगा? हम किसके मोहरे बन गए है ??
साभार
राजेंद्र अग्रवाल
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌼🌼🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।