आज का चिंतन-10/07/2013
वे धूत्र्त हैं जो आत्मीयता दिखाते हैं
पर करते कुछ नहीं
डॉ. दीपक आचार्य
9413306077
[email protected]
हमारे संपर्क में खूब लोग आते हैं जो हमारे अपने होने का दावा और वादा करते हैं तथा बढ़-चढ़ कर बातें करते हैं लेकिन सब कुछ केवल होंठों तक सिमटा होता है, न गले में उतरा हुआ होता है न हृदय में।कुछ निष्कपट, सहज और सरल लोगों को छोड़ दिया जाए तो आजकल जो प्रजाति हमारे सामने, आस-पास और क्षेत्र में बिखरी पड़ी है उनमें से अधिकांश लोग केवल औपचारिकताओं की वजह से ही दिखावा करते हैं और इनका वास्तविकता से कोई रिश्ता नही हुआ करता।ये लोग आडम्बरी जीवन खुद भी जीते हैं और दूसरे ऎसे ही लोगों से इनका संबंध और संपर्क हुआ करता है जो खुद भी इनके ही जैसे हों।जो लोग वास्तव में अपने संबंधियों, मित्रों तथा अच्छे लोगों के लिए कुछ कर सकते हैं अथवा करने का माद्दा रखते हैं वे लोग धीर-गंभीर हुआ करते हैं और उन्हें इस बात का ऎलान नहीं करना पड़ता कि वे औरों के लिए कुछ कर रहे हैं या कर दिया है।
ऎसे लोग श्रेय पाने की हौड़ तथा दौड़ दोनों से ही दूर रहा करते हैं और इनके लिए पूरी जिन्दगी ‘नेकी कर दरिया में डाल’ वाली कहावत सौ फीसदी फिट बैठती है।ऎसे लोगों के लिए जीवन में अच्छे कार्य करना ही ईश्वर की प्रसन्नता का साधन होता है जिसे वे पूरी जिन्दगी अपनाते रहते हैं चाहे फिर इसका श्रेय उन्हें मिले या न मिले।न इन्हें श्रेय पाने की इच्छा होती है और न ही श्रेय पाकर इन्हें कोई प्रसन्नता। दूसरी ओर खूब सारी भीड़ ऎसी है जो श्रेय पाने के लिए ही जीवन जी रही है और हर छोटे-बड़े काम का श्रेय पाकर अत्यन्त प्रसन्नता तथा स्वर्गीय आनंद का अनुभव कर फूली नहीं समाती।
ऎसे लोग श्रेय पाने के मौकों की तलाश में गिद्ध और बगुलों की तरह दृष्टि जमाये रखते हैं और अपने आपको परोपकारी तथा सेवाभावी और समाज का सच्चा सेवक बताने की गरज से श्रेय पाने के सारे धंधों में माहिर होते हैं।कई सारे ऎसे हैं जो उन कामों का श्रेय भी उठा लेते हैं जिनमें इनकी किसी भी प्रकार की भागीदारी नहीं हुआ करती है। जब हम किसी परेशानी या समस्या से घिरे रहते हैं, कोई आकस्मिक या सामयिक विपदा हमारे सामने होती है तो हमारे पास ऎसे खूब सारे लोग आते जाते रहते हैं जो हमें सहयोग करने या कराने तथा हमारे लिए बहुत कुछ करने का भरोसा दिलाते रहते हैं।
कई सारे लोग बढ़-चढ़ कर अपने प्रति आत्मीयता जताते हैं और तब हमें भी भ्रम हो जाता है कि आखिर इनकी इतनी कृपा हम पर क्यों हो रही है। लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि अधिकांश ऎसे लोग सिर्फ आत्मीयता का अभिनय करते हैं, आत्मीयता से उनका कोई संबंध नहीं हुआ करता।इस प्रकार की आत्मीयता इस किस्म के लोगों के लिए वाग्विलास से ज्यादा कुछ नहीं हुआ करती है। इस मामले में वे अच्छा खासा अभिनय कर गुजरते हैं।
असल में देखा जाए तो जो लोग झूठे दिलासे, भरोसे दिलाते हैं, कुछ करने के वादे करते हैं, वे वाकई नाटक से ज्यादा कुछ होता। क्योंकि इन लोगों को न कुछ करना होता है, न किसी के लिए कुछ कर पाने की मानवता होती है।लोगों को भरमाते हुए जिन्दगी में लोकप्रियता और समृद्धि के शिखरों को पाने के लिए उतावले ऎसे लोग हमारे इलाके में भी खूब हैं जो पसर कर चलते हुए जहाँ-तहाँ देखे जा सकते हैं।
ऎसे लोग चिकनी-चुपड़ी और मीठी-मीठी बातों के सिवा किसी के लिए कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं हुआ करते हैं लेकिन जताते ऎसे हैं जैसे कि जमाने भर में इनके मुकाबले अपना हितैषी कोई और नहीं होगा।ऎसे धूत्र्तों को समझें और जानने का प्रयास करें तथा यह प्रयास करें कि ये लोग अपनी पावन छाया या स्नेहिल आभा मण्डल से दूर ही रहें। इसी में अपनी भलाई है।