राहुल गांधी की देश विरोधी ताकतों से सांठगांठ
सहिष्णुता को लेकर राहुल ने साधा निशाना
राहुल से बातचीत में निकोलस ने कोरोना को लेकर कहा कि भारत और कैंब्रिज में एक से हालात हैं। यहां भी लॉकडाउन है। वहीं राहुल ने कहा कि इन दिनों अमेरिका और भारत में वह सहिष्णुता देखने को नहीं मिल रही है जो पहले थी। हम खुले विचारों वाले हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वो अब गायब हो रहा है। यह काफी दुःखद है कि मैं उस स्तर की सहिष्णुता को नहीं देखता, जो मैं पहले देखता था। ये दोनों ही देशों में नहीं दिख रही है।
How PM Modi has divided India on religious lines and destabilized its society. An important @nytimes editorial. https://www.nytimes.com/2019/12/18/opinion/india-citizenship-bill-muslims.html?smid=nytcore-ios-share … via @NYTOpinion
Opinion | Modi Makes His Bigotry Even Clearer
A citizenship law helps non-Muslim refugees from Muslim-majority countries but ignores Muslim refugees from other nations.
nytimes.com
Modi has miscalculated in promoting Hindu nationalism and alienating India’s large Moslem minority. He risks destroying the social stability of his country. Well worth reading by @AyresAlyssa https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-12-16/india-protests-show-modi-s-hardline-agenda-may-hurt-economy …
India Unrest To Continue as Modi Stokes Religious Tensions
Escalating protests against India’s new citizenship law have raised concerns that Prime Minister Narendra Modi has gone too far in appealing to his Hindu nationalist base, increasing the risk of…
bloomberg.com
Must read. After US-#China Climate Change deal, #India now odd country out with growing reliance on coal. http://nyti.ms/1uAYxk7
Dangerous for #India to play spoiler @COP21 #climatechange The Indian Express http://indianexpress.com/article/opinion/columns/the-paris-template/#.VlvDuzU6kQI.twitter …
The Paris template
Ahead of the summit, India has been again targeted as a spoiler. It must stand its ground till the end.
indianexpress.com
भारत-चीन के बीच 73 दिनों तक सिक्किम से सटे डोकलाम क्षेत्र जबर्दस्त तनातनी का माहौल रहा। इस कूटनीतिक और सैन्य तनाव पर दुनिया भर की नजरें गड़ी थीं। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चोरी-छिपे भारत में मौजूद चीन के राजदूत लिओ झाओहुई से मिलने पहुंच गए। राहुल गांधी ने भारत की सेना या प्रधानमंत्री पर विश्वास करने की जगह चीनी राजदूत पर भरोसा किया।
कांग्रेसा नेता मणिशंकर अय्यर ने जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा। उसके एक दिन पहले मणिशंकर अय्यर के घर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पाकिस्तान उच्चायुक्त के हाई कमिश्नर ने हाई लेवल की गुप्त बैठकें कीं। इस गुप्त मंत्रणा के अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को गाली दे दी। इस पूरे वाकये में मनमोहन सिंह ने प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं।
साल 2014 पहली बार मोदी सरकार बनने के कुछ ही महीने बाद कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में एक मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान जाकर पीएम मोदी को हटाने के लिए उसकी मदद मांगी थी। एक पाकिस्तानी चैनल के सामने उन्होंने इसके लिए लगभग पाकिस्तानी शासकों से गुहार तक लगाई थी।
इस्लामी कट्टरपंथी धर्म प्रचारक जाकिर नाइक से कांग्रेसी नेताओं के ताल्लुकात रहे हैं। जाकिर नाइक ने कई देशविरोधी कार्य किए, कई देशविरोधी भाषण दिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 15 जुलाई, 2016 को कहा कि वह इस्लाम का सही अर्थ और उद्देश्य का प्रचार कर रहे हैं जबकि भाजपा इस्लाम को आतंकवाद से जोड़कर पेश कर रही है। नाइक के साथ दिग्विजय सिंह 2012 में मंच साझा कर चुके हैं। इस इवेंट में दिग्विजय को जाकिर नाइक की तारीफों के पुल बांधते हुए सुना जा सकता है।