सावरकर के अपमान के लिए भाजपा शिवसेना दोनों जिम्मेदार: बाबा नंद किशोर मिश्र

नई दिल्ली । अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर मिश्र ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने कांग्रेस जैसी दोगली और राष्ट्रभक्त नेताओं का अपमान करने वाली पार्टी के साथ हाथ मिलाकर और भाजपा ने शिवसेना को इस कार्य को करने के लिए खुला छोड़ कर कांग्रेस को सावरकर का अपमान करने के लिए मंच उपलब्ध कराया है ।

इस प्रकार यदि कांग्रेस की ओर से अपनी बुकलेट में आज की तारीख में सावरकर जैसे महान नेता का अपमान किया जा रहा है तो इसके लिए शिवसेना और भाजपा दोनों जिम्मेदार हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को शिवसेना के साथ ले और दे की पॉलिसी अपना कर सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र में उचित और सकारात्मक प्रयास करने चाहिए थे । जिससे कि महाराष्ट्र जैसा महत्वपूर्ण प्रांत हिंदूवादी राजनीतिक दलों के हाथों में रह पाता ।लेकिन भाजपा अपने अहंकार में फूली रही और उसने शिवसेना को कांग्रेस के साथ जा मिलने का अवसर उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने भी अवसरवादी राजनीति को प्राथमिकता देकर अपनी सत्तालिप्सा को ही जाहिर किया है। जिससे इन दोनों पार्टियों ने धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को सत्ता में आकर हिंदू और हिंदूवादी नेताओं के साथ द्रोह करने की खुली छूट दी है । हिंदू महासभाई नेता ने कहा कि आगामी चुनावों में जनता इन दोनों पार्टियों को इनके किए की सजा देगी।

Comment: