अधिवक्ताओं ने की बार एसोसिएशन के नए चुनावों की मांग
दादरी । (सुंदरलाल शर्मा ) बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर वर्तमान बार एसोसिएशन से शीघ्र अतिशीघ्र नए चुनाव करने की मांग की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए दयानंद नागर एडवोकेट ने बताया कि वर्तमान बार एसोसिएशन का कार्यकाल अब से बहुत पहले पूर्ण हो चुका है । परंतु वर्तमान अध्यक्ष नए चुनाव नहीं करवा रहे हैं । जिससे अधिवक्ताओं में रोष है । उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन दादरी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा पंजीकृत बार है । जिसके चुनावों का समय निकल चुका है , परंतु इसके उपरांत भी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि कई बार उनसे मौखिक और व्यक्तिगत रूप से जाकर संपर्क किया गया है ।
इस अवसर पर दयानंद नागर, राजेश भाटी, प्रताप नागर, अनुजराज नागर, प्रदीप शर्मा ,लखन खारी, चंकी नागर,कपिल शर्मा,वी पी शर्मा,,थान सिंह,सुंदर नम्बरदारआदि एडवोकेट उपस्थित थे।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।