दर्जनों ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
अयोध्या(फैजाबाद),कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में दर्जनों युवा पूरा ब्लॉक के पारा खान निवासी भाजपा के रामचरित्र मौर्या की अगुवाई में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कांग्रेस में शामिल होने वालों में सिकंदर प्रजापति,अनिल पाल,धर्मेंद्र पाल,शैलेश मौर्य,मुशीर खान,राहुल मौर्य,जावेद खान,नवीन मौर्य,सलमान खान,नूरेन खां,डॉक्टर शकील खान,रामअचल मौर्य आदि रहे। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन सभी को कांग्रेस का झंडा थमा कर स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों के पार्टी में सम्मिलित होने से निश्चित रूप से पार्टी को बल प्रदान होगा एवं पार्टी भी आपके सभी दुख सुख में सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी। भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले रामचरित मौर्य ने कहा देश पर अपने प्राणों न्योछावर करने वाले स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जैसे नेताओं की पार्टी मैं सम्मिलित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और मैं अपने पूरे तन-मन-धन से पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल होने वालों का स्वागत करने वालों में अ.भा.कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,बृजेश सिंह चौहान,वेद सिंह कमल,अब्दुल हकीम,हरे कृष्ण गुप्ता,डॉ कमलेश यादव,सुरेश कुमार सिंह,चंचल सोनकर आदि प्रमुख रहे।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।