गुर्जर समाज की मांग का हिंदू महासभा ने किया समर्थन
गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास के दृष्टिगत राम मंदिर निर्माण न्यास में उसे उचित स्थान दिलाने की गुर्जर समाज की मांग का समर्थन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बाबा नंदकिशोर मिश्र ने भी किया है । उन्होंने कहा कि गुर्जरों का भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान है । 300 वर्ष तक निरंतर इस जाति के शूरवीर शासकों ने देश की अनुपम सेवा की । साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण में भी तत्कालीन गुर्जर प्रतिहार शासकों ने अपना प्रशंसनीय योगदान दिया । ऐसे में गुर्जर समाज की मांग उचित है कि राम मंदिर निर्माण न्यास में एक प्रतिनिधि इस समाज की ओर से रखा जाए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और दर्जा प्राप्त मंत्री श्री हरीश चंद भाटी ने हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिए गए इस समर्थन का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि गुर्जर समाज के गौरव पूर्ण इतिहास के लिए पंडित बाबा नंद किशोर मिश्र जैसे चिंतनशील व्यक्ति सामने आए हैं और उन्होंने इस मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री श्री मोदी और श्री योगी की सूझबूझ पर पूर्ण विश्वास है कि वह गुर्जर समाज को सम्मान देते हुए मंदिर निर्माण न्यास में गुर्जर प्रतिनिधि रखेंगे । उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से भी यह चाहते हैं कि मंदिर निर्माण न्यास में गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व प्राप्त हो ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।