इसरो के कार्यों की हिंदू महासभा ने की प्रशंसा
नई दिल्ली । अखिल भारत हिंदू महासभा ने चंद्रयान — 2 में मिली सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है । इसके लिए जारी किए गए नोट में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय मंत्री विपिन खुराना ने बताया कि विक्रम लेंडर की छोटी सी असफलता को यदि निकाल दिया जाए तो हम अपने वैज्ञानिकों के साहस , बौद्धिक क्षमता , सूझबूझ और परस्पर समन्वय की भावना की प्रशंसा करते हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बाबा नंद किशोर मिश्र ने इस संबंध में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक प्रस्ताव रखा और इसरो के सभी वैज्ञानिकों को देश को गौरवान्वित करने वाली सफलता के लिए अपनी बधाइयां दीं । साथ ही यह उम्मीद भी जाहिर की कि शीघ्र ही है अपनी सफलता को पूर्णता में परिवर्तित करेंगे ।पंडित बाबा नंद किशोर मिश्र ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अपने वैज्ञानिकों को किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी न आने दे । जिससे कि भारत की अंतरिक्ष को भेदने की सारी संभावनाएं कहीं भी बाधित और कुंठित न हों । अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपने प्रस्ताव के माध्यम से केंद्र सरकार से यह भी मांग की है कि इसरो को नासा से भी अधिक मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुख्य संपादक, उगता भारत