दिल्ली का नाम किया जाए इंद्रप्रस्थ : उगता भारत समाचार पत्र परिवार ने सोमवार राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन
जयपुर । विगत
23 अगस्त 2019 को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री कल्याण सिंह को राजभवन राजस्थान में ” उगता भारत ” समाचार पत्र परिवार भारतीय इतिहास पुनर्लेखन समिति की टीम की ओर से भारतीय इतिहास के गौरवपूर्ण लेखन हेतु एक ज्ञापन टीम प्रस्तुत किया गया । जिसे समाचार पत्र के चेयरमैन श्री देवेंद्र सिंह आर्य द्वारा महामहिम राज्यपाल को सौंपा गया । जिसमें राज्यपाल के माध्यम से देश के राष्ट्रपति से मांग की गई है कि देश की राजधानी दिल्ली को इंद्रप्रस्थ का नाम दिया जाए । साथ ही दिल्ली में स्थित पुराना किला को महाभारत की ऐतिहासिक धरोहर घोषित करते हुए उसमें महाभारत से संबंधित चित्रों का चित्रांकन कराने और युधिष्ठिर द्वारा रचाए गए राजसूय यज्ञ के पूरे दृश्य को स्थापित करने सहित सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य द्वारा इसी किले में कराए गए अपने राज्याभिषेक के गौरवपूर्ण चित्रों का चित्रांकन कराने की भी मांग की गई। इस अवसर पर मेरे द्वारा अपनी पुस्तक ” मनु और भारत में जातिवादी व्यवस्था ” भी महामहिम राज्यपाल को भेंट की गई । जिसके लिए पूर्व में की गई मुलाकात के समय श्री कल्याण सिंह जी ने ही मुझे लिखने के लिए प्रेरित किया था । इसके अतिरिक्त ‘ भारतीय लोकतंत्र और स्वस्तिवाचन ‘ , ‘ भारत का 12 35 वर्षीय स्वाधीनता संग्राम ‘ खण्ड 6 भी महामहिम राज्यपाल को भेंट किया गया ।
इस अवसर पर समाचार पत्र परिवार के वरिष्ठ संपादक श्रीनिवास आर्य , कार्यालय प्रबंधक अजय आर्य , अनिल भाटी , अमन आर्य , श्रीमती मृदुला आर्य ,श्रीमति रिचा आर्या, श्रुति आर्या , श्वेता आर्या , श्रेया आर्या , व अतुल राणा भी उपस्थित थे।
डॉ राकेश कुमार आर्य
संपादक : उगता भारत