आज जब मैं वर्तमान परिवेश मे देखता हूँ और गम्भीरता से चिन्तन करता हूँ तो अक्सर मैंने देखा है कि लोगों के पास थोड़ी सी सम्पत्ति या थोड़ा ऊँचा पद मिल जाता है तो वह अपने अतीत को भूलकर ‘अहम् ‘ मे डूब जाता है ,पर वह इस सच्चाई को भूल जाता है कि ‘ अहम् ‘ ने तो किसी को नहीं बख्सा । अयोध्या में वापस आने पर मां कौशल्या ने श्री राम से पूछा पुत्र ! रावण को मार दिया ? तब भगवान श्री राम ने बहुत सुंदर उत्तर दिया – महाज्ञानी, महाप्रतापी , महाबलशाली, प्रकाण्ड पण्डित.,महाशिव भक्त, चारों वेदों के ज्ञाता ,शिव तांडव स्रोत के रचयिता रावण को मैंने नही मारा, उसे ‘मैं ‘ने मारा है ‘ मैं ” अर्थात ‘अहंकार ‘ इसने किसी को भी नही बख्सा ।
👉किन सांसो का मैं विश्वास करूं जो अंत में मेरा साथ छोड़ देंगी, किस धन का मैं ‘अहंकार ‘ करूँ जो मेरे प्राणों को बचा नही पाएगा । 👉किस तन का मैं ‘अहंकार, करूं जो अन्त में मेरी आत्मा के बोझ को उठा नही पाएगा । 👉 सुना है प्यारे प्रभु की अदालत में वकालत नहीं होती और यदि सजा हो जाए तो जमानत नहीं होती ।👉 ‘ज्ञान’ , धन , और विश्वास तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे, तीनों में बहुत प्यार था ,एक वक्त आया जब तीनों को जुदा होना पड़ा, तीनों ने एक दूसरे से प्रश्न किया कि हम कहां मिलेंगे ? ज्ञान ने कहा मैं विद्वानों ‘ गुरुकुलों ‘ विद्यालयो में मिलूंगा । धन ने कहा मैं अमीरों के पास मिलूंगा , विश्वास चुप था , ज्ञान और धन ने विश्वास से पूछा तुम चुप क्यों हो ? विश्वास ने रोते हुए कहा मैं एक बार चला गया तो फिर कभी वापस नहीं आऊंगा ।👉 अपना स्वभाव (o) शून्य के जैसा रखो भले ही कोई आपको गिनती में ना ले , पर जिसकी बगल में आप खड़े हो जाएंगे उसकी कीमत अवश्य बढ़ा देंगे 👉 सुंदरता सस्ती है , चरित्र महंगा है । घड़ी सस्ती है ,समय महंगा है ‘ शरीर सस्ता है स्वास्थ्य महंगा है ,रिश्ता सस्ता है निभाना महंगा है । 👉इसलिए सौ काम छोड़कर भोजन करना चाहिए , हजार काम छोड़कर स्नान करना चाहिए , लाख काम छोड़कर दान करना चाहिए , और करोड़ काम छोड़कर ईश्वर का स्मरण , ईश्वर की उपासना करनी चाहिये अर्थात ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए ।जनहित में संकलित एवं प्रेषकः – डॉ . गंगाशरण आर्य (विद्यावाचस्पति)🙏
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।