उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन ने किया मंदिर में देव दर्शन
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन ने यहां के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में देव दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया ।श्रीमती बेन ने कहा कि भारत आध्यात्मिक देश है और यहां देव दर्शन करने से मुझे बहुत आत्मिक शांतिअनुभव हुई है । उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के लोगों की उन्नति और विकास में विश्वास रखती हैं और इसी के लिए समर्पित होकर वह अपना पूरा कार्यकाल व्यतीत करना चाहेंगी । श्रीमती बेन ने कहा कि वह वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और सरकार की कार्यप्रणाली से पूर्णतया संतुष्ट हैं । यदि उन्हें राज्यपाल के रूप में आवश्यक निर्देश देने की आवश्यकता होगी तो वह संवैधानिक दृष्टि से ऐसा करने में कोई संकोच नहीं करेंगी । श्रीमती बेन के साथ उत्तर प्रदेश स्कूल्स मैनेजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आईडी यादव भी उपस्थित थे ।
मुख्य संपादक, उगता भारत