अंसल हाउसिंग में किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण
ग्रेटर नोएडा। ( अजय आर्य ) यहां स्थित अंसल हाउसिंग गोल्फ लिंक सेकंड में 73 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सोसायटी के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर झंडारोहण किया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के चेयरमैन श्री रईशराम भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वाधीनता दिवस के लिए अनेकों बलिदानियों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी की आजाद हवाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि आज देश के लिए फिर ऐसी समस्याएं खड़ी हो रही हैं जिनका समाधान यदि नहीं किया गया तो देश की एकता व अखंडता के लिए फिर खतरा पैदा हो सकता है । इसलिए सबको राष्ट्रवादी सोच बनाकर इन समस्याओं का समाधान खोजने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हम नए भारत के संकल्प के लिए मोदी सरकार का अभिनंदन करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि नए भारत में छुआछूत , संप्रदायवाद , जातिवाद ,प्रांतवाद , भाषावाद जैसे घातक वादों की बीमारी का समाधान होगा । इस अवसर पर यूपीएस सोसायटी के अध्यक्ष श्री पुंडीर ने बोलते हुए कहा कि हमें भारत सरकार के स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए विशेष कार्ययोजना बनानी चाहिए । जिससे हम स्वाधीनता के 75 वर्ष मनाने के अवसर तक भारत को स्वच्छ बनाने में सफल हो सकें। कार्यक्रम में आरडब्लूए थे जनरल सेक्रेट्री संदीप गर्ग एवं अधिवक्ता वीरेंद्र और ओमवीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए , जबकि श्री मनीष भाटी , परवेश कुमार, देवेंद्र शाह एवं वीरेश बैंसला ,मनु कुमार आदि की विशेष उपस्थिति रही।
मुख्य संपादक, उगता भारत