भाजपा भी चल रही है कांग्रेस के नक्शे कदम पर : संदीप कालिया
नई दिल्ली । अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप कालिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नीतियों व सिद्धांतों को भुलाकर आज कॉंग्रेस की नीतियों का अनुकरण कर रही है । जिस प्रकार कांग्रेस के नेता जवाहरलाल नेहरू ने अपने शासनकाल के दौरान तानाशाही का प्रदर्शन किया था , उसी प्रकार की तानाशाही इस समय नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं , जो अपने भीतर बैठे लोगों की आवाज को भी सुनना नहीं चाहते । उन्होंने कहा कि बाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू की नीतियों का अनुकरण उनकी बेटी श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी किया । इसका परिणाम यह निकला कि आज कांग्रेस देश से समाप्तप्रायः हो गई है । यही स्थिति भाजपा अपने पैरों पर अपने आप कुल्हाड़ी मारकर अपने लिए बनाती जा रही है ।
श्री कालिया ने कहा कि पार्टी का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया था पार्टी उनसे भटक गई है , और अपने आपको कांग्रेस की बी टीम के रूप में सैद्धांतिक और नीतिगत बिंदुओं पर भी प्रस्तुत करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह एक अलग बात है कि पार्टी के सत्ताधारी होने के कारण लोगों की भीड़ इसके साथ दिखाई दे रही है , लेकिन वास्तविकता आम कार्यकर्ता पार्टी में इस समय दुखी है और वह पूर्ण मनोयोग से पार्टी के साथ नहीं है । इसका कारण पार्टी नेतृत्व की बढ़ती तानाशाही और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उदासीनता का भाव प्रकट करना है।
श्री कालिया ने कहा कि सावरकर और अन्य हिंदूवादी नेताओं के संकल्पों का भारत बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिस संकल्प प्रस्ताव को लोगों के सामने अपने जन्म के समय प्रकट किया था , उससे पार्टी आज बहुत दूर निकल गई है। पार्टी मुस्लिम तुष्टीकरण का खुला खेल खेल रही है और वोट बैंक को दृष्टिगत रखते हुए अपने निर्णय ले रही है । जिससे हिंदू मतदाता इस समय आक्रोष की स्थिति में है ।