*
डॉ डी क गर्ग –भाग-14
नोट : प्रस्तुत लेखमाला ९ भाग में है ,ये वैदिक विद्वानों के द्वारा समय समय पर लिखे गए लेखो के संपादन द्वारा तैयार की गयी है ,जिनमे मुख्य विद्यासागर वर्मा ,पूर्व राजदूत, कार्तिक अय्यर, गंगा प्रसाद उपाधयाय प्रमुख है। कृपया अपने विचार बताये और फॉरवर्ड भी करें ।
क्या बौद्ध धर्म के लोग शराब पी सकते है ?
प्रश्न उठता है की यदि शराब पीना बौध धर्म का उलंघन है, अधर्म है तो इसके विरूद्ध बौद्ध धर्म में कोई सन्यासी, प्रचारक या बौद्ध समाज अपनी आवाज क्यों नहीं उठाता ? 75ः से अधिक बौद्ध अनुयायी शराब का सेवन परिवार सहित करते है। और बौध देश इसके लिए प्रसिद्ध है। बुद्ध की शिक्षाएँ धूम्रपान आदि के बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहतीं लेकिन तम्बाकू और धूम्रपान का बौद्ध निषेध बाद में गुरु पद्मसंभव के समय में आया।
शराब का उत्पादन और उपभोग बुद्ध के समय से बहुत पहले से प्रचलित था।बुद्ध ने माना था कि मादक पदार्थों (शराब) में लिप्त होने के कारण सचेतनता खो जाती है, जो कि अनुभूति प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण गुण है। इस संदर्भ में असावधानी का अर्थ नैतिक लापरवाही है, जो सही और गलत के बीच की सीमा को समझने के लिए मन की स्पष्टता को अस्पष्ट करता है।
इसलिए, बुद्ध ने एक द्वंद्व सूत्र में नशे के नकारात्मक पक्ष को शामिल कियाः ‘‘शराब की एक बूंद भी पीने और नशीले पदार्थों को लेने से परहेज करना है क्योंकि वे लापरवाही का कारण हैं। यदि कोई बौद्ध नशीले पेय के लालच में पड़ जाता है, तो वे मुझे शिक्षक नहीं मानेंगे।‘‘
बुद्ध ने अनुयायियों के लिए जो न्यूनतम नैतिक पालन के रूप में पाँच उपदेश निर्धारित किए थेः हत्या, चोरी, यौन दुराचार, झूठ बोलना और नशीली दवाओं के सेवन से बचना।ये नियम बुद्ध द्वारा एक गाँव के द्वार के बाहर एक भिक्षु के नशे में गिरने के बाद निर्धारित किया गया था क्योंकि सभी ग्रामीणों ने उसे नारियल की ताड़ी दी थी जब वह अपने भिक्षाटन के चक्कर में था।
ब्रह्म नेट सूत्र (चीनी मनगढ़ंत सूत्र) में सूचीबद्ध बोधिसत्वों के लिए 10 प्रमुख उपदेशों में बोधिसत्वों के लिए शराब बेचना एक बड़ा अपराध बताया गया है।
कुल मिलाकर ये कह सकते है की इस धर्म में जो शराब की मनाही है वो केवल कागजी है क्योंकि बौध कभी शराब,नशा आदि के विरुद्ध जाग्रत नही करते ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।