दो दिवसीय भजन संध्या, यज्ञ और भंडारा संपन्न

Screenshot_20240417_081651_Gmail

“एपेक्स डाईग्नोस्टिक” बस्ती, “हनु डाईग्नोस्टिक सेंटर” आगरा और “नोवा हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर” बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में “द्विवेदी निवास” ग्राम मरवटिया पाण्डेय ,विकास क्षेत्र और थाना कप्तान गंज, जिला बस्ती में 13 अप्रैल 2024 की शाम के समय भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। इस आयोजन में सबदेइया कला बस्ती निवासी देवी भगवती के अनन्य भक्त श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने अपनी रामायण और आर्केष्ट्रा पार्टी द्वारा जगराता का भव्य और दिव्य कार्यक्रम विभिन्न झांकियों और देवी देवताओं के स्वरूपों से शुरू किया था।
जगराता कार्यक्रम क्षेत्र के मुख्य पुरोहित आचार्य पंडित राजेश कुमार उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण से मुख्य यजमान आचार्य राधेश्याम द्विवेदी और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती कमला द्विवेदी द्वारा शुभारंभ कराया । कार्यक्रम में गणेश जी,मां अंबिका , हनुमान जी और राम सीता आदि की सुन्दर झांकी और विग्रह बनाकर पूजन और भजन कीर्तन सम्पन्न किया गया।
इतना ही नहीं जागरण पंडाल में विराजमान विशाल जन समूह भी इस कार्यक्रम के हिस्से बनने को मजबूर हो गए और मुख्य गायक कलाकारों के साथ स्वर में स्वर मिलाते देखे गए। मातृ शक्ति गायिकाओं में सुश्री वैष्णवी पाण्डेय के गायन का अंदाज भी बिल्कुल अलग ही था। कभी ताली बजवाकर, कभी दोनो हाथ उठवाकर और कभी जयकारा लगवाकर , वह बहुत सुन्दर प्रस्तुति दे रही थी। कुछ भजन और गाने को यू ट्यूब से लोड करते हुए फिल्मों की तरह केवल होंठ हिलाते हुए पूरी ऊर्जा से नृत्य भाव भंगिमा के साथ प्रस्तुत किया गया।
रिटायर मेजर डा. अभिषेक द्विवेदी रेडियोलॉजिस्ट हनु डाईग्नोस्टिक सेंटर आगरा, डा. दीपिका चौबे द्विवेदी इनेस्थिसियास्टिक एस. एन. मेडिकल कॉलेज आगरा, डा
सौरभ द्विवेदी आर्थोपीडिशन सर्जन नोवा हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर बस्ती और बस्ती मण्डल की प्रमुख महिला रेडियोलॉजिस्ट डा.तनु मिश्र द्विवेदी एपेक्स डाईग्नोस्टिक बस्ती के द्वारा कार्यक्रम में क्षण क्षण पर शीतल पेय ,चाय, काफी, फलाहार और अन्य तरह तरह के अल्पाहार से उपस्थित जन समूह आविर्भूत हो रहा था । वे चैत माह के व्यस्तता के बावजूद भक्ति के इस माहौल से अलग नही हो पा रहे थे। पिंटू टेंट हाउस मरवटिया पांडेय के श्री पिंटू पाण्डेय द्वारा निर्मित भव्य मंच और पांडाल की महिमा देखते बनती थी । जागरण पार्टी अपने साथ ही लाए लोहरौली बस्ती का साउंड सिस्टम अपनी मधुर ध्वनि से अवनि और अम्बर को गुंजायमान कर रहा था । श्री ददन पाण्डेय मरवतिया पाण्डेय का लाइटिग सिस्टम कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए थे ।
कार्यक्रम के निदेशक और मुख्य कलाकार अवधेश कुमार श्रीवास्तव तरह तरह से लोगों को इस आयोजन से जोड़ रखे थे। पुरानी बस्ती से पधारे गायक कलाकार श्री अमर गुप्ता कभी मंच पर तो कभी श्रोताओं के मध्य से अपने स्वर मधुरिमा बिखेर रहे थे। कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे सन्त ज्ञान प्रकाश उपाध्याय के भजन , आचार्य पंडित सुशील कुमार उपाध्याय द्वारा प्रस्तुत राधेश्याम रामायण के तर्ज पर हनुमान द्वारा लंका विध्वंश की गाथा और ही समा बिखेर रही थी।
श्रोताओं में ग्राम क्षेत्र वासियों के अलावा बस्ती जिले के वर्तमान सांसद श्री हरीश जी द्विवेदी, कप्तानगंज मण्डल के अध्यक्ष श्री गौरव त्रिपाठी, हाइवे दूत श्री प्रमोद ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेश त्रिपाठी,श्री अरविन्द पाण्डेय, गोरखपुर के पधारे एम डी फिजिशियन डा. मनोज जायसवाल, बस्ती के ग्लैक्सी हॉस्पिटल से पधारे आई सर्जन डा. पवन मिश्रा, हर्रैया सी एच सी के डा.उमेश कुमार उपाध्याय, सरस हॉस्पिटल नगर बाजार बस्ती के डा. सत्य प्रकाश उपाध्याय, मरवटिया पाण्डेय के स्थानीय चिकित्सक डा. लवकुश पांडेय, मेढौवा गांव पंचायत के प्रधान श्री खब्बू तिवारी जी, भाजपा कार्यकर्ता श्री दिलीप पाण्डेय, श्री प्रत्यूष पाण्डेय, श्री कपिल देव पाण्डेय ,श्री राजेंद्र पाण्डेय एडवोकेट तथा अन्यान्य राजनीति चिकित्सा और समाज सेवा से जुड़े प्रमुख जनों की उपस्थिति सराहनीय रही है।
अगले दिन 14 अप्रैल 2024 को आचार्य पंडित सुशील कुमार उपाध्याय द्वारा श्री हनुमान बाहुक,बजरंग बाण,
संकट मोचन हनुमानाष्टक तथा दस विद्या देवी की आराधना के शास्त्रीय पद्धति से यज्ञ की आहुतियां दी गई।
साथ ही दोपहर से देर रात्रि तक मां भगवती के भंडारे का प्रसाद भक्तों बा श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।
कुल मिलाकर मां भगवती का जगराता का यह कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा। मरवटिया पाण्डेय जैसे सुदूर ग्राम्य अंचल में मां भगवती का जगराता पहली बार सुनने और देखने को मिला। लोगों के अंतर्दृष्टि में कलाकारों की ये प्रस्तुति बहुत दिनों तक चिरस्थाई बनी रहेगी।

(समाचार संकलन आचार्य डा. राधे श्याम द्विवेदी)

Comment: