Categories
आज का चिंतन बिखरे मोती

जीवन की पतवार है, संयम और विवेक ।

 

बिखरे मोती

जीवनी नैया की पतवार क्या है!

जीवन की पतवार है,
संयम और विवेक ।
संयम साधै संतुलन,
विवेक लगावै ब्रेक॥2560॥

विशेष :- सुख-शान्ति का स्रोत कहाँ है ? :-

धन में संतुष्टि नहीं,
अध्यात्म देय संतोष ।
देवयान का मार्ग ये,
सुख-शान्ति का कोष॥2561॥

विशेष :- जब हृदय परिवर्तन होता है, तो क्या होता ?

चमत्कार अन्दर घटै,
बाहर मति निहार।
अन्तःकरण पवित्र हो,
मिले मोक्ष का द्वार ॥2562॥

विशेष:- प्रभु से याचना ज़रा करके, तो देखो :-

जो प्रभु- दर पर आ गया,
वो खाली नहीं जाता।
कृपा की वर्षा करे,
रक्षक रहे दिन रात॥2563॥

विशेष:-आत्मोध्दार कैसे हो :-

प्रभुवर! तेरे नाम में,
शक्ति भरी अनन्त।
आत्मा को भोजन मिले,
शोकों का हो अन्त ॥ 2564॥

विशेष:- उस परमानन्द से जुड़ो :-

माया से जुड़‌ते गए,
खो गया आत्मानन्द ।
जो जुड़ गए आनन्द से,
पा गए परमानन्द ॥2565॥

विशेष:- प्रभु-प्रार्थना

प्रभुवर ! उतरो कण्ठ में,
उर में करो निवासा।
सरस्वती रसना बसे,
रहे आत्मविश्वास ॥2566॥

परम पिता परमात्मा की व्यापकता के संदर्भ में :-

प्रकृति से है परे,
व्यक्त- अव्यक्त से दूर ।
कण-कण में प्रभु रम रहा,
हर शै में है नूर॥2567॥

पूजनीय व्यक्तित्व कब बनता है:-

ज्ञान चरित्र संस्कार का,
जब होता संयोग ।
पूजनीय व्यक्तित्त्व है,
बिरले मिलते लोग ।।2568॥

जीवन का लक्ष्य क्या है:-

(1) शान्त मन से बैठकर,
देखो आत्मस्वरूप ।
लक्ष्य तेरा माया नहीं,
होना था तद् रूप॥2569॥

(2) प्रभु प्राप्ति लक्ष्य था,
माया मे हुए लीन।
चौरासी के चक्र से,
नहीं हुए स्वाधीन ॥ 2570॥

प्रभु प्राप्ति से अभिप्राय है – ब्रह्मचित्त हो, प्रभु के तदरूप होना ।

परिष्कार करना है, तो मन – वाणी का करो:- –

मन वाणी का तप कठिन,
कर देखो परिष्कार।
जिसने भी ये तप किया,
हो गए भव से पार॥2572॥
क्रमशः

Comment:Cancel reply

Exit mobile version