आशीर्वाद दीजिए 🙏😊🙏
हूँ घिरा कब से हुआ, अज्ञान के अँधियार में
कोई तो दिखलाए राह, बस हूँ इसी विचार में
सारी उम्र वन में उस, मृग की भांति ही फिरा
ढूँढता बाहर मगर जो, खुद की महक से था घिरा
तूने सब, पाने की हमेशा, बाहर से ही आस की
मन में कभी सोचा नहीं, न खुद से ही प्रयास की
जान लेगा गर खुदी को, तो जान सबको जाएगा
ज्ञान भीतर का लिया तो, अज्ञानी ना कहलाएगा
जानता हूँ राह में मजबूरियां भी हैं बहुत
ढूँढता है जिसको भी तू, दूरियां भी हैं बहुत
सौगंध लेकर ही तू चल, अब बीच में रुकना नहीं
लाख हों दुश्वारियां, किन्तु तू कभी झुकना नहीं
देखना मन से अगर तू, संतत ही चलता जाएगा
एक ना एक दिन प्यारे, मंजिल को पा जाएगा
#rohit_अज्ञानी
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।