आओ मित्र एक कप चाय , साथ-साथ पी लें !
🌻कुहरे में डूबी हैं सुबह ,
जी भर के जी लें,
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें !
मिल-बैठ सुनें ज़रा आओ ,
मौसम की आहट,
ठण्डे हैं पड़ गए रिश्ते ,
भर दें गरमाहट,
मौका हैं चलो दें निकाल ,
कटुता की कीलें,
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें !
फिर से इशारों में खेलें ,
प्यार वाला खेल,
जो कुछ भी मन में हैं दबा ,
सब कुछ दें उड़ेल,
मन से हो मन का संवाद ,
होंठों को सी लें…
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें !
जितने भी हैं शिकवे-गिले ,
बिसरायें सारे रात के आँचल में मिलकर ,
टाँक दें सितारे,
गहरा न जाये अन्धकार ,
जला दें कंदीलें,
आओ मित्र एक कप चाय ,
साथ-साथ पी लें !!!!
💐💐वन्दन अभिनन्दन!!💐💐
राकेश कुमार चौहान
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।