*”
गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर के सुप्रसिद्ध भिंड रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर (जो भारत की महान विभूति, रामजन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत पूज्यपाद श्री नृत्यगोपालदास जी महाराज की अध्यक्षता एवं महन्त पूजनीय सन्त श्री रामभजनदास जी महाराज) के संरक्षण में श्रीरामकथा का भव्यतम आयोजन दिनांक 25 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 को श्रद्धा से सम्पन्न हुआ।
इस भव्य समारोह में अयोध्या से पूज्यपाद सन्त श्री कमलनयनदास जी महाराज, पूज्य सन्त श्री पागल बाबा जी, पूज्य सन्त श्री किशोरदास जी महाराज (लखनऊ), पूज्यपाद सन्त श्री रामदास जी महाराज (हनुमान मंदिर दंदरौआ), पूज्यपाद सन्त श्री रामभूषणदास जी महाराज (खनेता), पूज्य सन्त श्री कालीदास जी महाराज, पूज्य महन्त श्री दिलीप शर्मा जी पीठाधीश्वर (कैलादेवी मंदिर महलगाँव), पूज्य महन्त श्री राघवदास जी महाराज चित्रकूट, उज्जैन, नासिक, वृन्दावन, मथुरा एवं अन्य तीर्थस्थानों से पूज्य सन्तों का शुभ आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
विदुषी बहन अंजलि आर्या के मुखारविन्द से ओजस्वी वाणी में श्रीराम कथा का श्रवणकर हजारों श्रोतागण भावविभोर हो रहे थे।
कथा का शुभारंभ महाशंखध्वनि के साथ ग्वालियर के गौरव शंखवादक श्री विक्रम जी ने लगातार बजाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। श्री विक्रम जी ने कवि सम्मेलन के अवसर पर शंखनाद करके हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी जी के कविता पाठ को सुनकर हजारों श्रोतागण श्रीराम के जयघोष से नभमण्डल को गुंजायमान कर रहे थे।
जैसे-जैसे कविता का गायन बढ़ रहा था, जनमानस की तालियाँ उत्साह के साथ बज रही थीं।
इस अवसर पर अन्य कविगण डॉ. रामकिशोर उपाध्याय, श्री साजन ग्वालियरी, स्वामी हरियोगी, श्री डॉ. अद्वैत शर्मा, श्री मोहन तिवारी, श्री आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा आदि ने कविता गायन किया।
अष्ट दिवसीय कार्यक्रम में प्रातःकाल पतंजलि योगसमिति के श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्री शिवकुमार पाहवा, श्री सत्येन्द्र शास्त्री ने योग, आसन एवं प्राणायाम की विधियाँ से जनमानस को जागृत किया।
श्री आचार्य चन्द्रशेखर शर्मा, श्री आचार्य दयानन्द शर्मा एवं श्री मोहन आर्य ने चारों वेदों के मंत्रों से यज्ञ कराया।
नई दिल्ली आये तीन डॉक्टर श्री डॉ. अद्वैत शर्मा (एम.डी. आयुर्वेद), डॉ. श्री अभिजीत त्रिपाठी (एम.डी. आयुर्वेद ) डॉ. श्री शिवम त्यागी ने शारीरिक परीक्षण निःशुल्क करके बहुत कम कीमत पर सैकड़ों रोगियों का रोग निदान एवं उपचार किया।
इस अवसर पर ग्वालियर नगर के विशिष्ट नेता श्री जयभान सिंह पवैया जी एवं सम्मानित विशिष्ट जन श्री डॉ. केशव जी पाण्डेय, श्री महेश जी मुदगल, श्री रामबाबू जी कटारे, श्री अशोक शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री गिर्राज शर्मा, श्री हरिओम शर्मा, श्री अशोक पटसारिया, श्री पं. अजय चौधरी, श्री सुखदेव दुबे, श्री प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी,श्री आचार्य विष्णुनायक, श्री पं. राजेश पाठक, श्री अभिलाख पुजारी, श्री मुन्ना पुजारी, श्री महेश दुबे, श्री अवधेश पुजारी आदि विप्रबन्धु एवं हजारों रामभक्त भाई-बहनों और सन्तगणों की समुपस्थिति से पांडाल चारों ओर से भर गया था।
आंग्ल नव वर्ष के प्रथम दिन प्रातःकाल में यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ 12 बजे से सर्वप्रथम सन्तों को दक्षिणा एवं सम्मान के साथ भोजन कराया।
उसके बाद जनमानस के लिए भण्डारा रात्रि 10 बजे तक श्रद्धा से चलता रहा।
प्रभु श्रीराम की परम कृपा से कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान श्री दिवाकर शर्मा एवं श्रीमती संगीता शर्मा तथा विशेष सहयोगी श्री गुड्डू शर्मा, श्री अशोक कांकर, श्री योगेश दुबे, श्री बंटी शर्मा तथा अन्य बांधवों और मित्रों ने दिनरात एक करके कार्यक्रम को सफल बनाया।