images (42)

वीरेन्द्र गुप्ता की कलम से…
सिख इतिहास भाग 2
अपने पहले लेख को आगे बढ़ाते हुए, भाग 2, प्रस्तुत है।
36. वहाँ कौन सा गुरुद्वारा है जहाँ गुरु अरजन देव जी को शहीद किया गया था।
🌹डेरा साहिब,
37. आतंकी मुगलों ने गुरु श्रीहरि गोबिंद जी को कैदी की तरह कहाँ रखा था?
🌹ग्वालियर का किला,
38. गुरु श्रीहरिगोबिंद जी को जब रिहा किया गया तब उनके साथ उनका चोला पकड़कर और कितने राजाओं को रिहा किया गया था?
🌹52
39. गुरु श्रीहरगोबिंद जी ने दो तलवारें धारण की थी, उनके नाम बताओ।
🌹मीरी- पीरी,
40. अकाल- तख़्त की स्थापना किसने की थी?
🌹गुरु श्रीहरिगोबिंद जी,
41. गुरु श्रीहरिगोबिंद जी को जपुजी साहिब के पाठ का शुद्ध उच्चारण किसने सुनाया था?
🌹भाई गोपाला जी,
42. बाबा बुड्डा जी ने कितने गुरुओं की सेवा की
🌹6 गुरुओं की,
43. आतंकी ओरंगजेब को गुरबाणी गलत पढ़कर सुनाने के लिये किसे सजा मिली थी?
🌹राम राय जी, गुरु श्रीहरि राय जी के पुत्र,
44. गुरु श्रीहरिकृष्ण जी की कितनी उम्र थी जब उनको गुरुगद्दी मिली थी?
🌹5 साल,
45. मिर्जा राजा जय सिंह के बंगले पर अब कौन सा गुरुद्वारा है जहाँ गुरु श्रीहरिकृष्ण जी ठहरे थे जब वह दिल्ली आये थे?
🌹गुरुद्वारा बंगला साहिब,
46. गुरु श्रीहरि कृष्ण जी की कितनी उम्र थी जब वह ज्योति ज्योत समाये थे?
🌹8 साल,
47. जहाँ गुरु श्रीहरि कृष्ण जी का अंतिम संस्कार हुआ वहाँ अब कौन सा गुरुद्वारा है?
🌹गुरुद्वारा बाला साहिब,
48. गुरु श्रीहरिकृष्ण जी के अंतिम शब्द क्या थे जब वह अगले गुरु जी के बारे में बता रहे थे?
🌹‘बाबा बकाले’ इसका मतलब है कि अगले गुरु बकाला नाम के गाँव में मिलेंगे,
49. सोढ़ी परिवार के कितने लोग अपने आप को गुरु कहते हुए बकाला में मिले?
🌹22
50. बकाला में गुरु श्रीतेगबहादुर जी को ढूंढ़कर दुनिया के सामने लाने वाले व्यक्ति कौन थे?
🌹भाई मक्खन शाह लुबाना,
51. गुरु श्रीतेगबहादुर जी की पत्नी का क्या नाम था?
🌹माता गुजरी देवी जी,
52. गुरु श्रीतेगबहादुर जी के साथ शहीद होने वाले तीन सिख कौन थे?
🌹भाई मती दास जी,
🌹भाई सती दास जी,
🌹भाई दयाला जी
53. गुरु श्रीतेगबहादुर जी के साथ शहीद होने वाले तीन सिखों को आतंकी मुगलों ने कैसे शहीद किया था?
🌹भाई मती दास जी (आरी से काट के शहीद किया गया)
🌹भाई सती दास जी (रुई में लपेट कर आग लगा दी गई थी)
🌹भाई दयाला जी (गर्म पानी में उबाला गया)
54. किसके नेतृत्व में 500 कश्मीरी पंडित गुरु श्रीतेगबहादुर जी के पास मदद माँगने के लिये आये थे?
🌹पंडित कृपा राम (जो की बाद में गुरु श्रीगोबिंद सिंह जी के संस्कृत के गुरु भी बने एवं फिर खालसा सजे और अंत में चमकोर की लड़ाई में शहीद हो गए)
55. गोबिंद राय (गुरु श्रीगोबिंद सिंह जी की उस वक्त कितनी उम्र थी)
🌹9 साल,
56. जहाँ आतंकी मुगलों ने श्री गुरु श्रीतेगबहादुर जी को शहीद किया था वहाँ आज कौन सा गुरुद्वारा है?
🌹गुरुद्वारा सीस गंज, चाँदनी चौक, दिल्ली,
57. गुरु श्रीतेगबहादुर जी के शरीर का अंतिम संस्कार किसने किया।
🌹भाई लक्खी शाह वणजारा,
58. जहाँ गुरु श्रीतेगबहादुर जी के शरीर का संस्कार हुआ वहाँ कौन सा गुरुद्वारा है?
🌹गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, दिल्ली,
59. गुरु श्रीतेगबहादुर जी के सीस को आनंदपुर साहिब कौन लेकर गया था?*
🌹भाई जैता जी (भाई जीवन सिंह जी)
60. वहाँ कौन सा गुरुद्वारा है जहाँ श्री गुरु श्रीतेगबहादुर जी के सीस का संस्कार हुआ था?*
🌹गुरुद्वारा सीस गंज साहिब
सतनाम श्री वाहे गुरु जी सिख धर्म की इस अति महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार एवं मित्रों के साथ सांझा करें।
वीरेन्द्र गुप्ता
लेखक, समाजसेवी
दिसंबर 28, 2023

Comment: