बीजेपी की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इतिहासिक विजय श्री के पीछे निम्नलिखित तत्व है ..
..
आचार्य विष्णु हरि
(1) हमास की विभत्स हिंसा, इसके खिलाफ मुंह में ताला जड़ लेना
(2) हरियाणा के नूह में चार हजार हिंदुओ को बंधक बनाकर कत्लेआम करने की शाजिस , कई लोगो की हत्या
(3) नूह में पूजा के दौरान फिर हिंदू दलित महिलाओं पर पत्थर बाजी
(4) छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बार बार दंगों में हिंदुओं की हत्या और संपति नुकसान, अपमान
(5)हिंदू पर्व त्योहारों पर हिंसा और रोक का सरकारी
समर्थन
(6)कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे , उनके बेटे द्वारा बार बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना
(7) राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य द्वारा हिंदूकरण के खिलाफ आग उगलना
((8)कन्हैया , कमलेश तिवारी सहित दर्जनों हिंदू एक्टिविस्टों की हत्या पर खामोशी अख्तियार कर लेना, हत्यारो को सरेआम सहायता करना, उनके परिजनों को पैसों से लाद देना
(9) हिन्दू दलितों और आदिवासियों को धर्मांतरण का शिकार बना देना
(10)हिंदू विरोधी मीडिया द्वारा हिंदुओ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और दुष्प्रचार, नरेंद्र मोदी की ख्याति और अच्छे काम को भी खिल्ली उड़ाई की प्रवृति ।
इसके अतिरिक्त अन्य कारण भी है। हिंदुत्व में विश्वास करने वाले लोगो ने सोचा की अगर इन हिंसक शिकारियों को सता का अधिकार दे दिया तो फिर सनातन का पतन निश्चित है। यही कारण है कि बीजेपी से नाराजगी भी उन्हें बीजेपी को विजय श्री दिलाने से नही रोक सकी।
पांच साल तक हिंदुओं को गाली देते रहना फिर चुनाव के समय सत्ता का अधिकार मांगने की प्रबृत्ति अब नही चलेगी।
====================
( आचार्य विष्णु हरि )
नई दिल्ली
Mobile ..9315206123
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।