कैसी कैसी लूट मचाई है,
सरकार पकड़े तो शोर मचा दो
जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है
और दोष दे देते हैं EVM को –
दिल्ली के नटवरलाल ने किया शराब घोटाला 2500 करोड़ से ज्यादा का – भूपेश बघेल के राज में हुआ शराब घोटाला 2000 करोड़ का और अब कांग्रेस के शराब व्यापारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 500 करोड़ कैश बरामद हुआ – शराब कितनो को लेकर डूबेगी ? बघेल तो महादेव gaming app में भी 518 करोड़ डकार गया –
यानी सारे घोटाले करते रहो लेकिन यदि सरकार की एजेंसियां CBI, ED या आयकर विभाग पकड़ ले तो कोहराम मचा देंगे कि मोदी सरकार विपक्ष को परेशान करने की साजिश कर रही है और जान एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है – मतलब सब घोटाले करके पैसा कमाने का जैसे मौलिक अधिकार मिला हुआ है जिसे सरकार पकड़ने की कोशिश न करे –
कितनी भूख है पैसे की, साहू से बरामद पैसा क्या उसी का है या कांग्रेस के लिए जमा किया गया है अवैध तरीके से – ऐसा कहते हैं यह पैसा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एकत्र किया गया था और ऐसे कांड अभी राजस्थान के भी निकलेंगे जब “ठगलोत” का “ठगलोक” खुलेगा – फिर वह भी कहेगा, मुझे बदनाम करने के लिए बदले की कार्रवाई हो रही है –
हर हेराफेरी से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म पर हमला करते रहेंगे, कभी सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करेंगे और कभी हिंदी राज्यों को “गौमूत्र राज्य” कह देंगे – और जब चुनाव हार जाते हैं तो EVM की ऐसी तैसी करने को तैयार रहते हैं –
तेलंगाना चुनाव कांग्रेस जीतने के बाद भी बाकी राज्यों के लिए EVM को दोष दे रहे हैं – अगर EVM में गड़बड़ है तो तेलंगाना और उसके पहले कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कैसे जीत गई – जो नटवरलाल केजरीवाल EVM पर दोष लगाता है, उसे 2 बार बम्पर जीत कैसे मिल गई दिल्ली में और पंजाब कैसे जीत गया –
मजे की बात तो यह है कि अखिलेश यादव भी 3 राज्यों में भाजपा की जीत के लिए EVM की गड़बड़ी को श्रेय दे रहा है – लगता है उसकी सपा पूर्ण बहुमत से उन राज्यों में सरकार बनाने के सपने देख रही थी लेकिन वह हो न सका क्योंकि चुनाव आयोग ने मोदी के कहने से EVM हैक कर दिए –
केंद्र सरकार के हर मामले पर आरोप लगाने से पहले विपक्ष भूल जाता है कि संकट के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों की मदद के लिए सबसे आगे रहते हैं – मिचौंग प्रभावित तमिलनाडु को 450 करोड़ तुरंत जारी कर दिए – लेकिन कांग्रेस के नए CM रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA को तेलंगाना के DNA से घटिया बता दिया – यह वो आदमी है जो गांधी परिवार की मेहरबानी से चुनाव हार कर भी मुख्यमंत्री बन गया – जाहिर है गांधी परिवार के लिए ATM बनकर काम करेगा और घोटाले करने की रूपरेखा अभी से तैयार कर ली गई होगी –
कल जो धीरज साहू के ठिकानों से 500 करोड़ रुपया मिला है, वह अन्य स्थानों पर आगे भी होगा क्योंकि एजेंसियों की कार्रवाई रुकने वाली नहीं है – 2024 चुनाव तक न जाने किता काला धन बाहर आएगा, देखते रहो –