कश्मीरी कांग्रेस के नेता”:- “सैफुद्दीन सोज़” ने:- “भारतीय मुस्लिमों” को -“मूर्ख” कहते हुए कहा था ..

images (81)

“कश्मीरी कांग्रेस के नेता”:- “सैफुद्दीन सोज़” ने:- “भारतीय मुस्लिमों” को -“मूर्ख” कहते हुए कहा था .. कि :-

तुमने – “एक फूटी लावारिस बाबरी मस्जिद” के लिये ,”भारत के सोये हुए और बिखरे हुए हिन्दूओं को जगा दिया”..

जबकि :- “भारत में 3 लाख से अधिक मस्जिदें बन गयीं”, तब -“हिन्दू सोया हुआ था”।

एक “मस्जिद” के लिये, “बिखरे ,सोये, हिन्दुओं” को:- “एक ” कर दिया …”भारत के मुस्लिमों ने “…

जबकि :- सिर्फ -“एक पायदान” और बचा था .. “हिंदुस्तान पर हुकूमत के लिये”..
“मुसलमान गृहमंत्री” तो बन ही चुका था,… बस – “सिर्फ मुसलमान का प्रधानमंत्री” बनना बाकी रह गया था। फिर :- “सारा हिंदुस्तान” हमारे “कब्जे” में होता। पर :- “भारतीय मुस्लिमों” ने:- “अपनी मूर्खता” के कारण…., “एक मस्जिद के लिये”- “भारत पर कब्जा करने की सारे प्लानिंग”, “बर्बाद” कर दी। अब, “हिन्दुओं को बाजी पलटने से कोई नहीं रोक पायेगा.., “हिन्दुओं को जाग्रत” होने का “मौका” मिल गया है l और अब- “कोई मुस्लिम”- न गृहमंत्री बन पायेगा.. और …न ही, “प्रधानमंत्री”। अब -“भारत” फिर से -“हिन्दुओं के हाथों में जाता दिख रहा है”। और …,”वाकई”:- “सैफुद्दीन सोज़” की बात -“सही भी निकली”..l “अयोध्या आंदोलन” ने -“सदियों से सोये हिन्दुओं” को -“पुनः जाग्रत किया”…l और -“आज” जो भी, “सामाजिक राजनीतिक परिवर्तन” दिख रहा है उसमें -“अयोध्या आंदोलन की भूमिका”- “ऐतिहासिक” रही।
जातियों, आपसी मसलों, स्वार्थों, में उलझा हुआ “हिन्दू” एक हजार साल के, ‘इस्लामी काल” में नहीं जागा… “वही हिन्दू ” “अयोध्या आंदोलन” के बाद,” जाग” गया।

इसीलिये :- “वाकई में सदियों से सुप्त पड़े हिन्दू के स्वाभिमानी शौर्य” के -“जागरण का केंद्र बन गया अयोध्या आंदोलन”।

“हिन्दुओं”, यही “स्वाभिमान”- “जिंदा” रखो – यही -“हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगा”…
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने मदरसों पर देवबन्द द्धारा गठित सर्वे रोको कमेटी के विरोध और मदरसे में जाने को रोकने के प्रश्नचिन्ह के बाद भारत के मुसलमानों को साफ़ साफ़ संदेश दिया….

योगी जी ने जो कहा है, उस बात को कहने के लिए बड़ा साहस और आत्मविश्वास चाहिए…

पूरी दुनियाँ के सभी ग़ैर मुसलिम देशों में ऐसे ही लीडर होने चाहिए…

वे कहते हैं;

जो भी मुस्लिम, इस्लामिक शरिया क़ानून चाहते हैं, उन्हें बुधवार तक शरिया वाले देशों में चले जाना चाहिए। क्योंकि, भारत ही नहीं विश्व के अनेकों देश, देश के कट्टर मुसलमानों को आतंकवादी समझता है।

इसलिये प्रदेश के हर एक मस्जिद की जाँच होगी और मुस्लिम इस जाँच में हमें सहयोग दें!

जो बाहर से देश में आए हैं, उन्हें प्रदेश में रहने के लिए अपने आप को बदलना होगा न कि भारतीयों लोगों को…!

और मैं भारतीय लोगों को विश्वास दिलाता हूँ कि हम जो भी कर रहे हैं वो सिर्फ़ भारत के लोगों के हित में कर रहे हैं!

हम यहाँ हिंदी बोलते है न कि उर्दू और अरबी.. इसलिए अगर इस देश में रहना होगा तो आपको हिंदी और संस्कृत सीखनी ही होगी…

हमारे भारत में प्रभु श्री राम और श्री कृष्ण को ईश्वर एवं भगवान् स्वरूप मानते हैं, हम सिर्फ़ हमारे सनातन, सिख, बौद्ध और जैन धर्म को मानते हैं और किसी धर्म को नहीं!

इसीलिये हमारे यहां भगवान की तस्वीरें, मूर्तियां और धर्म ग्रंथ सब जगह पूजे जाते हैं..!

अगर आपको हमारी मूर्तियों और धर्म ग्रंथों से आपत्ति है तो आप भारत छोड़ कर,
दुनियाँ में कहीं भी जा सकते हैं!

भारत हमारी मातृभूमि है, हमारी धरती माँ है,
हमारी संस्कृति है सभ्यता है।
लेकिन इसका यह अर्थ बिल्कुल भी नहीं है कि
हम सांप्रदायिक हैं…!

हम आपके धर्म को नहीं मानते, पर आपकी भावनाओं का सम्मान करते हैं…! आप अपने धर्म का पालन सहजता से कर सकते हैं..!

इसलिए अगर आपको नमाज़ पढ़नी है तो ध्वनि प्रदूषण न करें…!

हमारे ऑफिस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों में नमाज़ बिल्कुल न पढ़ें…!

अपने घरों में या मस्जिद में शांति से नमाज़ पढ़ें। जिस से हमें कोई तकलीफ़ न हो…!

अगर आपको हमारे ध्वज से, राष्ट्रीय गीत से, हमारे धर्म से या फिर हमारे रहन-सहन से कोई भी शिकायत है, तो आप अभी इसी वक़्त भारत छोड़ दें।

Comment: