क्या है राजा इंद्र और कृष्णा जी के युद्ध का सच
इन्द्र और कृष्ण का युद्ध*
पारिजात-हरण का उल्लेख
“भागवत पुराण”, दशम स्कन्ध, उ०, अध्याय ५९,
“विष्णुपुराण”, ५।३०
में है |
जब नरकासुर को मारकर कृष्ण सत्यभामा के साथ द्वारिका लौट रहे थे तो स्वर्ग के नन्दनकानन में खिले पारिजात वृक्ष को देखकर और उसे पाने के लिए लालायित हुई । कृष्ण ने भी अपनी प्रियतमा की इच्छा पूरी करने के लिए उसे उखाड़ लिया । कृष्ण की इस धृष्टता को देखकर क्रुद्ध नंदन-कानन के स्वामी इन्द्र देवताओं की स्वत्व-रक्षा के निमित्त कृष्ण से युद्ध किये । इन्द्र पराजित होकर पारिजात वृक्ष कृष्ण को दे दिया । कृष्ण उसे अपने नगर में ले गये |
कृष्ण की बात मान ब्रजवासी गोवर्धन की पूजा करने लगे, जिससे इंद्र क्रोध में आकर ब्रज में भरी वर्षा करने लगे । आंधी तूफान का कहर मचने लगा । उसी वक्त कृष्ण ने अपने छोटी अंगुली पे गोवर्धन पर्वत को उठाया और ब्रजवासियों की मदद की । भगवान कृष्ण की इस लीला ने इंद्र का घमंड तोड़ कर रख दिया ।
पुराणों की इस कहानी पर तर्कपूर्ण विचार :-
१, इन्द्र और कृष्ण के युद्ध से क्या शिक्षा मिली ?
२, परिजात का वृक्ष स्वर्ग में कैसे छूट गया, जबकि सभी औषधीय पौधे ईश्वर ने धरती पर पैदा किये । दुसरा उसको लेने में युद्ध की अवसर क्यों आ गया ।
३, स्वर्ग नाम का कोई ग्रह अंतरिक्ष वैज्ञानिक नहीं ढूँढ पाये |
४, जब भगवान लोग ही छोटी छोटी बातों पर लड़ने लगेगें, तो सधारण लोग क्या शिक्षा लेगें ?
५, गोवर्धन पर्वत को उँगली पर उठाना भी हास्यप्रद है ।
६, श्रीकृष्ण की एक ही पत्नी रूकमणी थी, वे योगी पुरुष थे, और उन्होंने जीवन में कोई पाप नहीं किया | फिर सत्यभामा से कृष्ण को जोड़ना, उनको कई पत्नियों का पति बताना, उन्हें व्यभिचारी के समकक्ष बताना है । यह अत्यंत निन्दनीय है ।
७, पुराणों के कृष्ण और महाभारत के कृष्ण दो अलग व्यक्तित्व हैं, और उनके चरित्र आपस में मेल नहीं खाते ।
अत: पुराण छोड़ें, वेदों से जुड़ें ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।