सत्य को ग्रहण और असत्य को छोड़ना चाहिए
ओ३म् विश्वानि देव सवितर दुरितानि परासुव यद् भद्रम् तन्न आसुव ( हे सकल जगत के उत्पत्तिकर्त्ता , समग्र ऐश्वर्ययुक्त , शुद्धस्वरूप , सब सुखों के दाता , परमेश्वर ! आप कृपा करके हमारे सम्पूर्ण दुर्गुण , दुर्व्यसन और दुखों को दूर कर दीजिए , जो कल्याणकारक गुण कर्म स्वभाव और पदार्थ है वह सब हमको प्राप्त कराइये )
अर्थात जो श्रेष्ठ है उसी को ग्रहण करो और जो बुरा है उसे छोड़ो , चाहे अपना हो या पराया ।
ईश्वर सत्य है और उसके गुण कर्म स्वभाव भी सत्य है ।
जो वस्तु जैसी होती है उसके कार्य भी वैसे ही होते है ।
इसलिए ईश्वर सत्य है , उसकी वाणी भी सत्य है और उसकी वाणी है वेद ।
और वेद का रक्षक है आर्य समाज । आर्य समाज वेद को मानता है।
आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य सत्य का प्रचार करना है , जिससे संसार का उपकार हो ।
जिस जिस बात को सब मानते हो जिसमें सबका हित हो उसे ग्रहण कीजिये और जिसमें आपसी विरोध हो और दूसरों की हानि हो उसे छोड़ दीजिये ।
महर्षि दयानंद सरस्वती जी कहते है कि सत्य के ग्रहण करने और असत्य के छोड़ने में सर्वदा उद्यत रहना चाहिए ।
इसलिए जो वेदानुकूल है , उसका आचरण करना चाहिए जैसे ईश्वर एक है , सर्वव्यापक है , न्यायकारी है , निराकार है , ईश्वर का ज्ञान वेद है , वेद अनुसार ईश्वर की उपासना करना , ईश्वर की एक प्रजा मनुष्य जाति है इसलिए सबके साथ प्रेमसहित न्यायपूर्वक व्यवहार करें , किसी के साथ अन्याय न करें न पक्षपात करे और न किसी का शोषण करें ।
जैसा व्यवहार अपने लिए चाहते है वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करें , जैसे अपने लिए सुख की इच्छा करें , वैसा ही दूसरों के लिए भी सुख की इच्छा करे ।
सबकी उन्नति में ही अपनी उन्नति समझनी चाहिए ।
और जो वेद की निंदा , वेद का अपमान और वेदविरुद्ध आचरण मांस खाना , शराब पीना , जुआ खेलना , नशा करना , व्यभिचार करना , जड़ पूजा करना , करता है उसको ईश्वर अवश्य दंड देगा ।
इसलिए जो सत्य है उसे ग्रहण कीजिये और असत्य को छोड़ दीजिए ।
नोट: यदि सत्य ग्रहण की इच्छा है , तो आर्य समाज से जुड़े ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।