आगरा। विश्व पर्यटन दिवस पर सीकरी स्थित टूरिस्ट पार्किंग व स्मारकों में गाइडों ने देशी-विदेशी पर्यटकों को फूल देकर स्वागत किया।
गाइडों ने पर्यटकों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराया। वहीं, दूसरी ओर यूपीटी के आगरा गेट कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
गोष्ठी में यूपीटी गाइड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जेपी सिंह ने पर्यटकों की सुरक्षा और उन्हें भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने की बात कही। गोष्ठी में रीतेश शुक्ला, होशियार सिंह, दिनेश, लाखन, योगेश शर्मा, राजेश चाहर, कमल, अकरम, शाकिर आदि थे। वहीं उधर डाक बंगला पर आयोजित गोष्ठी में एएसआई के संरक्षण सहायक मुनज्जर अली ने कहा कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं।