Categories
पर्व – त्यौहार

दिवाली पर घर का कूड़ा देवता (मंदिरों) पर फेकने से लक्ष्मी आएगी या जाएगी ?

देखने में आता है कुछ लोग दिवाली से पहले घर का कूड़ा जिसमें टूटी हुई गणेश-लक्ष्मी आदि देवों की मूर्ति फटे हुए कलेंडर पूजा से बचे हुये फूल, अगरबत्ती की डंडी, पुराने दीपक, राख, जो कूड़े के रूप में होती है उस कूड़े को देव वृक्ष पीपल में डाल देते हो। कूड़ा नहीं होता तो आप फेंकते नहीं, घर में ही रखते। दीवार पर लगा हुआ कैलेंडर साल पूरा होने पर बाहर पीपल या शिव चौक या कोई अन्य मंदिर, कुए या पवित्र जगह फ़ेक देते हो क्योंकि आपको यहां छपे हुई देवता की मूर्ति नहीं उसके नीचे छपी हुई साल भर की तारीख देखनी है।

साल खत्म होते ही देवता का फोटो कूड़े की तरह, बाहर फेंक देते हो! जिन देवताओं से सालभर सुख शांति माँगते हो उन्ही पर तुम कूड़ा फेंकते हो। देव वृक्ष पीपल और देव मूर्ति पर कूड़ा डालोगे तो कूड़े बदले हीरे मोती नहीं बीमारी- गृह क्लेश,मुकदमे, गरीबी, दरिद्रता आदिदुखों की घर में भीड़ लग जाएगी। इस सारे पूजा के कूड़े को खेतों में डालो, मिट्टी में दबादो, कोई पाप नहीं लगेगा, पानी या नहर में मत डालो। पीपल में केवल जल चाहिए

जो पीपल हमें रात के दिन आक्सीजन देता है उसकी टहनी या पत्ता भी तोड़ना मना हें उस में कूड़ा डालोगे तो भाग्य में कूड़ा भरेगा / पीपल के जड़ में तेल-गुड़-बताशा-उड़द-तिल–दूध-दही या कूड़ा डालते हें वे अपने हाथ से पांच पीपल के पेड़ लगाएंगे तब वह पाप उतरेगा । अरे लक्ष्मी के भूखे भक्तों ऐसे कर्म करोगे तो लक्ष्मी की बहन दरिद्रता आपके घर में जम जाएगी I हे महालक्ष्मी-सद बुद्धि दो।

वन्दे मातरम् सनातनधर्माचार्यश्रीनिवास शर्मा शास्त्री (वीर सावरकर मंच रेवाड़ी हरियाणा)

Comment:Cancel reply

Exit mobile version