Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए जौहर

हापुड़, रविवार को सेवा व क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में रामनिवास बालिका इंटर कालेज परिसर में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें क्षेत्र के आठ स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सौ मीटर की दौड़, लंगड़ी दौड़, मेढक़ दौड़, स्पून दौड़ तथा जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया। बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में प्रथम सुमित, द्वितीय भोपाल मेढक़ दौड़ में प्रथम शुभम, द्वितीय भोपाल, लंगड़ी दौड़ में सुमित प्रथम, ललित द्वितीय, जलेबी दौड़ में प्रथम सूरज, द्वितीय अर्स मलिक, स्पून दौड़ में प्रथम नवीन, विमलेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड़ में शिवानी ने प्रथम तथा खुशबु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, स्पून दौड़ में पूजा ने प्रथम, पायल ने द्वितीय, लंगड़ी दौड़ में रजनी ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय व जलेबी दौड़ में रजनी ने प्रथम, पायल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

खेल प्रतियोगिता में नगर के मयंक पब्लिक स्कूल, शंकर लाल पब्लिक स्कूल, ड्रीमलेंड पब्लिक स्कूल, शंकर मार्डन पब्लिक स्कूल, रियान पब्लिक स्कूल, वेद बालिका पब्लिक स्कूल, अम्बेडकर शिशु मंदिर और राजधानी पब्लिक स्कूल ने हिस्सा लिया।

वहीं सेवा भारती द्वारा 13 अप्रैल को कराई गयी सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।

इस अवसर पर ब्रजेश सर्राफ, सुरेंद्र कुमार, एस.पी. गुप्ता, गिरिश गुप्ता, फकीर चंद, दया शंकर, तारा सिंह, रोहताश कुमार, रामकिशन, बलवीर सिंह, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार, नवराज, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version