एसडीएम दादरी अतिक्रमण के प्रति गंभीर

दादरी। दादरी के नये एसडीएम राजेश कुमार यादव ने कहा है कि वह अतिक्रमण के प्रति गंभीर हैं और दादरी को अतिक्रमण मुक्त कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ हो रही बातचीत में कहा कि प्रदेश के लिए स्वच्छ प्रशासन देने के मामले में वह दादरी को एक मिसाइल बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि दादरी प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व दे सकती है तो कुछ मामलों में वह प्रदेश की अन्य तहसीलों को लीड भीर कर सकती है।

श्री यादव से मुलाकात के बाद बार एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष जयपाल नागर ने कहा कि नये एसडीएम के साथ उनकी यह बैठक परिचयात्मक ही थी, लेकिन फिर भी बार एसोसिएशन दादरी चाहेगी कि जीटी रोड के एक ओर लगे बिजली के खंभे अब जाम लगाने का अतिक्रमण कराने का प्रमुख कारण हैं। यदि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और बिजली के खंभे साइड से हटाकर सडक के बीच लगवा दिये जाएं तो ट्रैफिक को खुलकर चलने का अवसर मिल सकता है। इसके अलावा सब्जी मंडी में ठेली रेहड़ी वालों ने जिस प्रकार अपने लिए अतिक्रमण का सहारा लिया है। उसमें पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण दोनों ओर 20-25 फुट सडक़ पर ठेली, रेहड़ी वाले लोग खड़े रहते हैं, जिससे आने जाने वालों का निकलना मुश्किल हो गया है।

Comment: